{"_id":"6972160a6ef988a4a50e5ff8","slug":"a-youth-from-uttaran-committed-suicide-by-hanging-himself-in-the-lockup-of-nagpur-police-station-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : उतरांव के युवक ने नागपुर थाने के हवालात में फांसी लगाकर दी जान, किशोरी के अपहरण का दर्ज था केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : उतरांव के युवक ने नागपुर थाने के हवालात में फांसी लगाकर दी जान, किशोरी के अपहरण का दर्ज था केस
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 22 Jan 2026 05:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Prayagraj News : उतरांव थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव के एक युवक ने नागपुर में हवालात में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस अभिरक्षा के दौरान उसे महाराष्ट्र के नागपुर जिले के थाना जरीपटका हवालात में बंद किया गया था।
नागेंद्र की फाइल फोटो और उतरांव थाने पर जुटी परिजनों और ग्रामीणों की भीड़।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
उतरांव थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव के एक युवक ने नागपुर में हवालात में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस अभिरक्षा के दौरान उसे महाराष्ट्र के नागपुर जिले के थाना जरीपटका हवालात में बंद किया गया था। बृहस्पतिवार को सुबह उसने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। घटना की जानकारी जब प्रेमी युवक के परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया।
Trending Videos
उतरांव थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी नागेंद्र कुमार (20) पुत्र रामजी का हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोरी के परिजन नागपुर में परिवार सहित रहते थे। किशोरी ने अपने प्रेमी को फोन करके बुलाया। जहां युवक नागपुर पहुंच गया। वहां से दोनों ने भाग कर 16 जनवरी को घर मदारीपुर पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, किशोरी के परिजनों नागपुर जिले के जरीपटका थाने में प्रेमी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया। 18 जनवरी को नागपुर पुलिस थाना उतरांव पहुंचकर उन दोनों को घर से बरामद कर नागपुर ले गई। 21 जनवरी को नागपुर पुलिस ने प्रेमी युवक के परिजनों को फोन कर बुलाया कि नागेंद्र को घर ले जाओ। घर के परिजन नागपुर के लिए रवाना हो गए। 22 जनवरी को सुबह फोन आया कि आपके बेटे नागेंद्र ने खुदकुशी कर ली। इतना सुनते ही परिजन दंग रह गए।
घर में कोहराम मच गया। पास पड़ोस के लोगों की भीड़ घर पर जमा हो गई। घर के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना उतरांव पहुंच गए। मृतक नागेंद्र कुमार चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। मां पुष्पा देवी सहित घर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नागपुर जिले के जरीपटका थाना के उप निरीक्षक अनंतागिरी मोदी ने बताया कि बृहस्पतिवार को पांच बजे सुबह चद्दर से फंदा लगाकर नागेंद्र ने खुदकुशी की है। मामले की जांच की जा रही है।
