{"_id":"69638e9876311907cd085949","slug":"before-the-assembly-elections-cm-yogi-took-a-dip-in-the-sangam-and-sent-a-political-message-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी ने संगम स्नान कर दिया सियासी संदेश, हिंदुत्व के एजेंडे को दी धार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी ने संगम स्नान कर दिया सियासी संदेश, हिंदुत्व के एजेंडे को दी धार
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 11 Jan 2026 05:20 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को माघ मेले के पावन अवसर पर अपनी कैबिनेट के सहयोगियों के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई। बतौर सीएम दूसरे कार्यकाल में यह पहला मौका है जब योगी ने माघ मेला के दौरान संगम स्नान किया।
माघ मेले में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम में डुबकी लगाई।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को माघ मेले के पावन अवसर पर अपनी कैबिनेट के सहयोगियों के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई। बतौर सीएम दूसरे कार्यकाल में यह पहला मौका है जब योगी ने माघ मेला के दौरान संगम स्नान किया। सीएम योगी द्वारा माघ मेले में किए गए संगम स्नान को वर्ष 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इसे भाजपा के हिंदुत्व एजेंडे को धार देने वाला बताया जा रहा है।
Trending Videos
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ कुंभ के अवसर पर संगम में डुबकी लगाई थी। उस स्नान के बाद हुए चुनाव में केंद्र में लगातार दूसरी बार मोदी सरकार काबिज हुई थी, जिसे राजनीतिक विश्लेषक एक शुभ संकेत मान रहे थे। कल के स्नान के दौरान सीएम योगी के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाई। संगम स्नान के बाद सीएम योगी सतुआ बाबा के आश्रम पहुंचे तो आश्रम में कई संतों ने मुख्यमंत्री को विशेष संबोधनों से नवाजा। कुछ संतों ने ‘युवा हिंदू सम्राट’ तो कुछ ने ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहकर सीएम को संबोधित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक बाजपेयी ने कहा कि संतों के इन संबोधनों ने स्पष्ट कर दिया है कि यूपी विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के बाद भाजपा अपने सबसे बड़े चेहरे योगी आदित्यनाथ को न सिर्फ एक प्रशासनिक मुखिया के रूप पेश करेगी बल्कि हिंदुत्व के एक बड़े प्रतीक और संरक्षक के रूप में मजबूती से पेश कर सकती है।