Prayagraj: स्वयंसेवकों की साधना से ही समाज में दिख रहा है हिंदुत्व का ज्वार, माघ मेले में प्रदर्शनी का शुभारंभ
राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सहकार्यवाहिका अलका ताई ने परेड ग्राउंड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर लगी प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
विस्तार
राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सहकार्यवाहिका अलका ताई ने परेड ग्राउंड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर लगी प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों की साधना की वजह से ही आज आरएसएस अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। समाज में संघ को जो मान्यता मिली है उसके पीछे स्वयंसेवकों की तपस्या और कठोर साधना है। इस साधना के कारण ही समाज में हिंदुत्व का ज्वार दिखाई दे रहा है।
कर्नाटक के धारवाड़ से माघ मेला में संघ के शिविर में पहुंची अलका ताई ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आज की अनुकूल परिस्थितियां देखकर तनिक भी शिथिल न पड़ें बल्कि दोगुने उत्साह से परम वैभव के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास जारी रखें। लक्ष्य प्राप्ति के लिए और अधिक परिश्रम की आवश्यकता है।अभी काम बहुत बाकी है। हर क्षेत्र में संघ की विचारधारा को लेकर जाना है। शिविर में मुंबई से आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कहा कि एक दौर वह था जब नारा लगवाया जाता था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं लेकिन आज युवा पीढ़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्वयं लिख रही है कि हिंदू होने पर हमें गर्व है।
उन्होंने स्पष्ट स्वरों में कहा कि पंच परिवर्तन के विषय पर संघ जो आज बोल रहा है वही पूरा समाज बोलने लगे यही संघ का लक्ष्य है। इसके पूर्व शंखध्वनि तथा वैदिक स्वस्ति वाचन के बीच दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रांत संघ चालक अंगराज, प्रांत प्रचारक रमेश, विभाग कार्यवाह प्रोफेसर संजय, क्षेत्र प्रचारिका शशि बहन, अभिलाष, प्रो राज बिहारी, विभाग प्रचारक सुबन्धु , घनश्याम, डॉ मुरारजी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
प्रदर्शनी में दिखाई गई है संघ के सौ वर्ष की गौरव गाथा
संघ के 100 वर्ष की यात्रा को लेकर परेड ग्राउंड में लगाई गई प्रदर्शनी सभागार में चार कक्षों में शताब्दी वर्ष यात्रा की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई है। मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही सबसे पहले भारत माता की आकर्षक प्रतिमा सुसज्जित दिखाई देती है। चारों कक्षों में रनर पोस्ट लगाए गए हैं। प्रथम कक्ष में समाज और राष्ट्र की आपदाओं और विपदाओं में संघ द्वारा विविध सेवा कार्य, संघ के 100 वर्षों की यात्रा में विविध अभियान और आंदोलन तथा डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार की जीवन चित्रावली प्रमुख रूप से प्रदर्शित की गई है।
द्वितीय कक्ष में संघ की प्रचारक परंपरा, संघ प्रेरित संगठनों की सरिता, देश विभाजन के समय स्वयंसेवकों की भूमिका तथा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन विभिन्न सोपान प्रदर्शित है।तीसरे कक्ष में अखंड भारत का मानचित्र, स्वतंत्रता संग्राम में संघ का योगदान,दोष मुक्त और उन्नत समाज का आधार पंच परिवर्तन प्रमुख विषय है। संघ के अब तक के 6 सरसंघचालको का चित्र सहित परिचय स्टैंडी में आकर्षक रूप से सजाया गया है।