{"_id":"5faad9e08ebc3e9bb54310c5","slug":"by-the-afternoon-the-enthusiasm-of-the-poll-survey-landed-with-increasing-seats-of-nda","type":"story","status":"publish","title_hn":"bihar election result : दोपहर तक चढ़े चुनावी सर्वे का जोश एनडीए की बढ़ती सीटों के साथ उतरा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
bihar election result : दोपहर तक चढ़े चुनावी सर्वे का जोश एनडीए की बढ़ती सीटों के साथ उतरा
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Tue, 10 Nov 2020 11:50 PM IST
विज्ञापन
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2020
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मतगणना के बाद बिहार चुनाव के आए एक्जिट पोल को लेकर उत्साहित कांग्रेस सहित दूसरी छोटी पार्टियों के नेताओं का जोश मंगलवार की दोपहर बाद चुनाव परिणाम के आने के साथ ही ठंडा पडता़ गया। दोपहर बाद सर्वे रिपोर्ट के उलट परिणाम सामने आने लगे और महागठबंधन के हिस्से वाली पार्टियों के कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मायूसी छा गई। हालांकि, बिहार चुनाव में कुछ छोटी पार्टियों ने अपना खाता खोलकर उत्साहित हैं लेकिन महागठबंधन के हारने से जीतने की कसक दिल में रह गई। इधर, यूपी, एमपी और गुजरात के उपचुनाव में भी कांग्रेस खाता न खुलने से कांग्रेसियों को बड़ा झटका लगा।
बिहार चुनाव के एक्जिट पोल सीधें-सीधे महागठबंधन को विजयी बना रहे थे। सारे एक्जिट पोल लगभग एक जैसे ही थे। मंगलवार की सुबह जैसे ही मतगणना शुरू हुई तो रूझान महागठबंधन के पक्ष में नजर आने लगा लेकिन 11 बजे के बाद उसमें परिवर्तन दिखाई देना शुरू हुआ तो रूझान एनडीए की तरफ झुकाई देने लगा।
बीजेपी और जनता दल यूनाईटेड का गठजोड़ फिर से सत्ता हासिल करने की ओर बढ़ गई। राष्ट्रीय जनता दल का प्रदर्शन तो पिछले विधानसभा चुनाव से थोड़ा कमतर रहा लेकिन कांग्रेस उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। इससे महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा। जबकि, महागठबंधन के दूसरे छोटे दल जैसे सीपीआईएमएल ने 11, सीपीएम और सीपीआई ने तीन-तीन, एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर देर रात तक बढ़त बनाए रखी।
इससे महागठबंधन में शामिल छोटी पार्टियों का प्रदर्शन तो बेहतर नजर आया। जबकि, कांग्रेस को 2015 के मुकाबले बढ़ा झटका लगा। अंतिम विश्लेषण तो चुनाव परिणाम के पूरी तरह से सामने आने के बाद ही कहा जा सकेगा। लेकिन, इस परिणाम से कांग्रेस को मायूसी हाथ लगी। उसे बिहार के साथ यूपी, गुजरात और मध्यप्रदेश के उपचुनाव में बड़ा झटका लगा है।
Trending Videos
बिहार चुनाव के एक्जिट पोल सीधें-सीधे महागठबंधन को विजयी बना रहे थे। सारे एक्जिट पोल लगभग एक जैसे ही थे। मंगलवार की सुबह जैसे ही मतगणना शुरू हुई तो रूझान महागठबंधन के पक्ष में नजर आने लगा लेकिन 11 बजे के बाद उसमें परिवर्तन दिखाई देना शुरू हुआ तो रूझान एनडीए की तरफ झुकाई देने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीजेपी और जनता दल यूनाईटेड का गठजोड़ फिर से सत्ता हासिल करने की ओर बढ़ गई। राष्ट्रीय जनता दल का प्रदर्शन तो पिछले विधानसभा चुनाव से थोड़ा कमतर रहा लेकिन कांग्रेस उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। इससे महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा। जबकि, महागठबंधन के दूसरे छोटे दल जैसे सीपीआईएमएल ने 11, सीपीएम और सीपीआई ने तीन-तीन, एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर देर रात तक बढ़त बनाए रखी।
इससे महागठबंधन में शामिल छोटी पार्टियों का प्रदर्शन तो बेहतर नजर आया। जबकि, कांग्रेस को 2015 के मुकाबले बढ़ा झटका लगा। अंतिम विश्लेषण तो चुनाव परिणाम के पूरी तरह से सामने आने के बाद ही कहा जा सकेगा। लेकिन, इस परिणाम से कांग्रेस को मायूसी हाथ लगी। उसे बिहार के साथ यूपी, गुजरात और मध्यप्रदेश के उपचुनाव में बड़ा झटका लगा है।