सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Cm yogi adityanath in prayagraj sangam maa ganga pujan magh mela preparation inspection

UP : एआई आधारित 400 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा माघ मेला, 800 हेक्टेयर में बसेगा मेला

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 22 Nov 2025 11:50 AM IST
सार

CM Yogi In Prayagraj : माघ मेला इस बार 800 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। मेला क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है जो अरेल से लेकर हटा पट्टी तक होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मेले का आयोजन एआई आधारित कैमरे की निगरानी में होगा इसके लिए नगर विकास विभाग की ओर से 400 कैमरे लगाए जाएंगे जो स्वच्छता और सुरक्षा की निगरानी में सहायक होंगे। 

विज्ञापन
Cm yogi adityanath in prayagraj sangam maa ganga pujan magh mela preparation inspection
Prayagraj - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माघ मेला इस बार 800 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। मेला क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है जो अरेल से लेकर हटा पट्टी तक होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मेले का आयोजन एआई आधारित कैमरे की निगरानी में होगा इसके लिए नगर विकास विभाग की ओर से 400 कैमरे लगाए जाएंगे जो स्वच्छता और सुरक्षा की निगरानी में सहायक होंगे। मेला क्षेत्र में 242 किलोमीटर पेयजल पाइपलाइन, 85 किलोमीटर सीवर लाइन 160 किलोमीटर मार्ग बिजली विभाग, 360 किलोमीटर की एलटी विद्युत लाइन लगाई जाएगी। इसके साथ ही साथ 20-20 बेड के दो अस्पताल बनाए जा रहे हैं। पुलिस लाइन का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। 42 पुलिस चौकी बनाई जा रही है।

Trending Videos


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने माघ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद मां गंगा का विधि विधान से पूजन किया। साथ ही संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमानजी का दर्शन पूजन किया। मंदिर में पूजन और गंगा पूजन के दौरान महंत बलवीर गिरि भी मौजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

मेले की तैयारियों की बैठक में मेला प्राधिकरण के मेलाधिकारी ऋषि राज व अन्य अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्हें अब तक हुई तैयारियों की जानकारी दी। जिसमें बताया गया कि पिछले माघ मेले की अपेक्षा इस बार 20 आगे काम चल रहा है। सभी पांटून पुल लगभग तैयार हैं। पिछले माघ मेले में अब तक पांटून बनाने का कार्य भी नहीं शुरु हूआ था।


इसी तरह भूमि के समतलीकरण, घाटों की तैयारी भी काफी तेज है। मेले मे प्रकाश व्यवस्था के लिए कार्य जोरों पर चल रहा है। घाटों पर लाइटिंग भी कर दी गई है। सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, दीपक पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, पीयूष रंजन निषाद, सिद्धार्थनाथ सिंह समेत तमाम नेतागण मौजूद रहे। 
 

वीआईपी घाट पर पहुंचे सीएम ने फ्लोटिंग जेटी पर बैठकर गंगा पूजन किया। इस मौके पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार, डीएम मनीष कुमार वर्मा, एडिशनल सीपी अजय पाल शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।  
 

विधायक के यहां कार्यक्रम में लिया हिस्सा
 

योगी आदित्यनाथ शहर उत्तरी के भाजपा विधायक हर्षवर्धन के आवास रामबाग में नवनिर्मित हनुमान मंदिर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed