अखाड़ा परिषद के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर किए गए विवादित ट्विट, नरेंद्र गिरी ने दर्ज कराया केस
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नाम से बने फर्जी अकाउंट से कई विवादित ट्विट किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी होने पर नरेंद्र गिरी आश्चर्यचकित हैं। उनका कहना है कि उनके द्वारा किसी को ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए नहीं कहा गया है और न ही अखाड़ा परिषद के नाम से कोई अधिकृत ट्विटर अकाउंट है।


विस्तार
अखिल भारतीय अखाड़ी परिषद के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट का मामला प्रकाश में आया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी को इसके बारे में जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि वह तो की-पैड वाला मोबाइल यूज करते हैं। किसी ने साजिश के तहत संगठन को बदनाम करने के लिए फर्जी अकाउंट बनाया है। इस मामले में उन्होंने दारागंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है।
महंद नरेंद्र गिरी बोले, छवि धूमिल करने का प्रयास
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नाम से बने फर्जी अकाउंट से कई विवादित ट्विट किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी होने पर नरेंद्र गिरी आश्चर्यचकित हैं। उनका कहना है कि उनके द्वारा किसी को ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए नहीं कहा गया है और न ही अखाड़ा परिषद के नाम से कोई अधिकृत ट्विटर अकाउंट है। जिसने भी यह कार्य किया है वह उनकी और परिषद की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। यह बड़ी साजिश लग रही है।
292 फॉलोअर्स
अखाड़ा परिषद के नाम से बने फर्जी अकाउंट को 292 लोग फॉलो कर रहे हैं जबकि चार फालोइंग है। इस अकाउंट से महाराष्ट्र के पालघर सहित कई घटनाओं को लेकर ट्विट भी किया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।