{"_id":"68c547bae2204b0a230c7c2d","slug":"defects-found-in-domino-s-pizza-notice-will-be-given-if-not-rectified-then-action-will-be-taken-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : डाेमिनोज पिज्जा में मिलीं खामियां, दिया जाएगा नोटिस, सुधार नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : डाेमिनोज पिज्जा में मिलीं खामियां, दिया जाएगा नोटिस, सुधार नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 13 Sep 2025 04:00 PM IST
विज्ञापन
सार
सिविल लाइंस स्थित डोमिनोज पिज्जा में शाकाहारी और मांसाहारी खाद्य पदार्थों की पैकिंग पर मार्किंग नहीं की गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निरीक्षण में इस तरह की कई अन्य खामियां भी सामने आई हैं।

heart shape pizza
- फोटो : instagram
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइंस स्थित डोमिनोज पिज्जा में शाकाहारी और मांसाहारी खाद्य पदार्थों की पैकिंग पर मार्किंग नहीं की गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निरीक्षण में इस तरह की कई अन्य खामियां भी सामने आई हैं। स्टोर संचालक को नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
करेली के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर वेज वाली पैकिंग में नॉनवेज पिज्जा भेजे जाने की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने दो वेज और एक नॉनवेज पिज्जा मंगाया था। उन्हें तीनों पिज्जा वेज की पैकिंग में दिए गए थे। इस पर जांच के लिए पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को पिज्जा केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि नॉनवेज की पैकिंग सामग्री खत्म हो गई थी। इसलिए वेज की पैकिंग में नॉनवेज पिज्जा दे दिया गया लेकिन उसमें लाल रंग का स्टीकर लगाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच के लिए नमूना लिया। वहीं निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण का प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया। नॉनवेज के बर्तन पर निशान भी नहीं लगाया गया था। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय सुशील कुमार सिंह का कहना है कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पिज्जा केंद्र संचालक को नोटिस भेजकर खामियों को दूर करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।