{"_id":"69297f0741ce252c6c07167e","slug":"father-and-son-from-soraon-died-in-a-road-accident-in-mirzapur-creating-chaos-in-the-family-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : सोरांव के रहने वाले पिता- पुत्र की मिर्जापुर में सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : सोरांव के रहने वाले पिता- पुत्र की मिर्जापुर में सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 28 Nov 2025 04:22 PM IST
सार
डॉक्टर को दिखाने वाराणसी जा रहे पिता-पुत्र की कटका मिर्जापुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह कार से वाराणसी जा रहे थे।
विज्ञापन
श्याम कृष्ण एडवोकेट और डॉ. अनुराग कृष्ण। फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
डॉक्टर को दिखाने वाराणसी जा रहे पिता-पुत्र की कटका मिर्जापुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह कार से वाराणसी जा रहे थे। घना कोहरा होने के कारण कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी मौके पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
Trending Videos
सोरांव थाना अंतर्गत तौकलपुर गांव के रहने वाले श्याम कृष्ण एडवोकेट गंभीर बिमारी से पीड़ित थे। जिनको वाराणसी शहर में डॉक्टर को दिखाने के लिए उनके बेटे अनुराग कृष्ण अपनी कार में सवार होकर वाराणसी जा रहे थे कि रास्ते में कोहरे के कारण आगे खड़े ट्रक के पीछे उनकी कार जा घुसी। जिससे मौके पर ही पिता- पुत्र की मौत हो गई। घटना की परिजनों को मिलने ही परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तौकलपुर गांव के रहने वाले श्याम कृष्ण एडवोकेट पिछले कई महीनों से गंभीर बिमारी से पीड़ित थे। परिजनों ने जिनका इलाज मुंबई के पाश्चात्य वाराणसी शहर स्थित एक अस्पताल से करा रहे थे। श्याम कृष्ण के बड़े बेटे अनुराग कृष्ण होम्योपैथिक चिकित्सक हैं। उन्होंने ने शुक्रवार भोर अपनी कार में सवार होकर अपने पिता श्याम कृष्ण को डॉक्टर को दिखाने के लिए वाराणसी शहर जा रहे थे। इस दौरान वह मिर्जापुर जनपद क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि हाईवे पर सामने खड़ी ट्रक के पीछे कार जा घुसी। जिससे कार सवार पिता - पुत्र की मौके पर मौत हो गई।
सड़क हादसे में कार सवार पिता-पुत्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अनुराग कृष्ण के छोटे भाई अभिनव कृष्ण यादव सीबीआई विभाग में बतौर एपीओ पद पर कार्यरत है। मृतक श्याम कृष्ण कि पत्नी विमला देवी व मृतक अनुराग कृष्ण की पत्नी आकांक्षा यादव व उनके दो बेटियां अनोध्या व अन्या का रो रोकर बुरा हाल है।