सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Allahabad University: Dr. Atul gets the charge of Chief Proctor but the dispute continues

Allahabad University : डॉ. अतुल को मिला चीफ प्रॉक्टर का प्रभार लेकिन रार बरकरार, इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 28 Nov 2025 11:45 AM IST
सार

Allahabad University News : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहा गतिरोध शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। कथित अभद्रता से आहत चीफ प्रॉक्टर ने अपना इस्तीफा कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव को सौंप दिया। साथ ही अपना कार्यभार डॉ. अतुल नारायण सिंह को दे दिया। हालांकि कुलपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। 

विज्ञापन
Allahabad University: Dr. Atul gets the charge of Chief Proctor but the dispute continues
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश कुमार सिंह और डॉ. अतुल नारायण सिंह। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रो. राकेश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर का कार्यभार अपने डिप्टी डाॅ. अतुल नारायण सिंह को सौंप दिया लेकिन विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। कुलपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है लेकिन पुलिस आयुक्त की टिप्पणी और विवि प्रशासन के रुख से आहत प्रो. राकेश ने वाहन और गार्ड भी वापस कर दिए।

Trending Videos

छात्रों के आंदोलन के बीच मंगलवार को जिला, पुलिस एवं विवि प्रशासन के बीच वार्ता हुई थी। इसमें सभी चारों विद्यार्थियों का निलंबन वापस लेने का निर्णय लिया गया था। इस दौरान पुलिस के अफसरों और चीफ प्रॉक्टर के बीच विवाद की बात भी कही जा रही है। इसके बाद प्रो. राकेश कुमार सिंह ने चीफ प्रॉक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया। प्रो. राकेश ने इस्तीफे में पुलिस आयुक्त की टिप्पणी पर आपत्ति जताने के साथ विवि प्रशासन के रुख को लेकर भी खेद जताया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने लिखा है कि बैठक में विवि के अफसर मौजूद रहे। मैं उनसे अपने पक्ष में जवाब की उम्मीद कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस स्थिति में आत्मसम्मान नहीं बनाए रख पा रहूं इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं। ऐसा करना मेरे लिए जान बचाने वाली दवा जैसी जरूरी हो गया है। कुलपति ने बृहस्पतिवार देर रात तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था लेकिन प्रो. राकेश कुमार सिंह अपने रुख पर कायम और आहत दिखे।


हालांकि दिन में कुलसचिव प्रो. आशीष खरे की ओर से डिप्टी प्रॉक्टर प्राचीन इतिहास विभाग के डॉ. अतुल नारायण सिंह को प्रॉक्टर का कार्यभार सौंपने का आदेश जारी किया गया। प्रो. राकेश कुमार सिंह ने कार्यभार सौंपने के साथ ही कहा कि जब तक कुलानुशासक के रूप में त्यागपत्र स्वीकार नहीं हो जाता, डॉ. अतुल कार्यालय से संबंधित किसी भी कार्य के लिए हिंदी विभाग में उनसे संपर्क कर सकते हैं। वहीं, विवि की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर का कहना है कि चीफ प्रॉक्टर का इस्तीफा मिला है लेकिन कुलपति ने अभी स्वीकार नहीं किया है।

परिस्थितियां अनुकूल होने के इंतजार में शिक्षक संघ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय का शिक्षक संघ प्रो. राकेश सिंह पर पुलिस आयुक्त की व्यक्तिगत टिप्पणी और इस्तीफे को लेकर परिस्थितियां अनुकूल होने के इंतजार में है। शिक्षक संघ का चुनाव कराके अध्यक्ष होने का दावा करने वाले प्रो. राजेश गर्ग एवं महामंत्री डॉ. अविनाश श्रीवास्तव कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि वे अब शिक्षक संघ में किसी पद पर नहीं हैं। वहीं करीब 400 शिक्षकों के हस्ताक्षर के साथ अध्यक्ष होने का दावा करने वाले प्रो. एआर सिद्दीकी का कहना है कि अभी उनकी जानकारी में प्रकरण नहीं आया है। यदि प्रो. राकेश सिंह या कोई अन्य अध्यापक इस मुद्दे को संघ के पास लाते हैं तो बैठक बुलाई जाएगी।

आटा का चुनाव कराने की उठी मांग

कुलानुशासक पर पुलिस आयुक्त की व्यक्तिगत टिप्पणी और प्रो. राकेश सिंह के इस्तीफे के बाद शिक्षकों में भी रोष है। परिसर में इलाहाबाद विश्वविद्यालय अध्यापक संघ (आटा) का चुनाव कराने की भी मांग शुरू हो गई है। आटा के व्हाट्सअप ग्रुप पर यह मांग उठाई गई है। मांग उठाने वालों में प्रो. राकेश कुमार सिंह भी शामिल हैं। शिक्षकों की इस मांग पर प्रो. एआर सिद्दीकी का कहना है कि नियमानुसार चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed