सब्सक्राइब करें

Ganpati Visarjan 2023 : नाचते गाते हुए किया गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन, उड़े अबीर और गुलाल

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 28 Sep 2023 05:57 PM IST
सार

भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त संगम और गंगा तट पर प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद सिपाहियों ने प्रतिबंध का हवाला देते हुए गंगा में प्रतिमाओं का विसर्जन करने से रोक दिया।
 

विज्ञापन
Ganpati Visarjan 2023: Immersion of idols of Ganpati Bappa done while dancing and singing, abir and gulal flew
अंदावा स्थित गंगा तालाब में गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। - फोटो : अमर उजाला।

गणपति पूजन के बाद गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन बृहस्पतिवार को धूमधाम से किया गया। अंदावा में जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए गंगा तालाब में गणपति की प्रतिमाओं को विधि विधान से विसर्जित किया गया। बड़ी संख्या में भक्त संगम और गंगा तट पर प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद सिपाहियों ने प्रतिबंध का हवाला देते हुए गंगा में प्रतिमाओं का विसर्जन करने से रोक दिया।












इसके बाद गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन अंदावा स्थित निर्धारित गंगा तालाब में किया गया। महिला और पुरुष भक्त गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ का नारा लगाते हुए और नाचते गाते हुए चल रहे थे। ढोल नगाड़ों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। बड़ी संख्या में समितियों ने अपने गांव के ही तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया।

Trending Videos
Ganpati Visarjan 2023: Immersion of idols of Ganpati Bappa done while dancing and singing, abir and gulal flew
भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते भक्त। - फोटो : अमर उजाला।
शहर अलावा गांवों में स्थापित भगवान गणेशजी की प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन की ओर से निर्धारित स्थानीय तालाबों में किया गया। इस दौरान शोभायात्रा की शक्ल में भगवान की प्रतिमा को वाहन पर लेकर भक्तों ने पूरे इलाके का भ्रमण किया।









भगवान की छोटी प्रतिमाओं को भक्त गोद में लेकर विसर्जन के लिए पहुंचे। इस दौरान डीजे और बैंडबाजे के धुन पर महिलाएं और पुरुष भक्त नृत्य करते देखे गए। इससे माहौल भक्तिमय रहा। शहर के रामबाग में मलाकराज शिव पार्क में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन बृहस्पतिवार को बड़े ही धूमधाम से किया गया। दोपहर में भक्त अबीर गुलाल उड़ाते हुए अंदावा के लिए निकले। रास्ते भर झूमते नाचते हुए विसर्जन स्थल पर पहुंचकर विधि विधान से भगवान की प्रतिमा को जल में समर्पित किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Ganpati Visarjan 2023: Immersion of idols of Ganpati Bappa done while dancing and singing, abir and gulal flew
गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया। - फोटो : अमर उजाला।

भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विधि विधान से विसर्जन किया। 

Ganpati Visarjan 2023: Immersion of idols of Ganpati Bappa done while dancing and singing, abir and gulal flew
भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते भक्त। - फोटो : अमर उजाला।
भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते भक्त। 
विज्ञापन
Ganpati Visarjan 2023: Immersion of idols of Ganpati Bappa done while dancing and singing, abir and gulal flew
भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते भक्त। - फोटो : अमर उजाला।
भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते भक्त।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed