{"_id":"68ea382600d4c5ed1a0a4c1c","slug":"karwa-chauth-married-women-adorned-themselves-with-sixteen-adornments-and-prayed-for-eternal-happiness-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karwa Chauth : सोलह शृंगार कर सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य, चांद का दीदार कर किया पूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karwa Chauth : सोलह शृंगार कर सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य, चांद का दीदार कर किया पूजन
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 11 Oct 2025 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार
करवा चौथ पर शुक्रवार को महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखा। व्रती महिलाओं ने चांद का दीदार कर पति की लंबी उम्र मांगी। चलनी, सूप, जल आदि से चंद्र दर्शन कर व्रत का पारण किया।
गुरुनानक पार्क में करवा चौथ पूजन के लिए एकत्र हुईं महिलाएं।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
करवा चौथ पर शुक्रवार को महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखा। व्रती महिलाओं ने चांद का दीदार कर पति की लंबी उम्र मांगी। चलनी, सूप, जल आदि से चंद्र दर्शन कर व्रत का पारण किया। सामूहिक स्थलों, अपार्टमेंट और घरों में श्रद्धा और उल्लास के बीच सतरंगी छटा बिखरी। कृतिका और रोहिणी नक्षत्र के साथ सिद्ध योग के अद्भुत संयोग में यह त्योहार मनाया गया। महिलाओं ने चलनी से पहले चंद्र देव फिर पति का चेहरा देखकर, उनके हाथ से पानी पीकर व्रत तोड़ा।
Trending Videos
शाम होते-होते सुहागिनों के चेहरों पर खुशी साफ झलकने लगी। महिलाएं रीति-रिवाज के साथ पर्व पर एकत्र हुईं और सूप व चलनी से चंद्र दर्शन किए। कई अपार्टमेंट और वहां के पार्कों में करवा चौथ का सामूहिक आयोजन हुआ। यहां महिलाएं शृंगार कर पूजा की थालियां लेकर पहुंचीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो कॉल कर किया व्रत का पारण
मम्फोर्डगंज की सोनी पांडेय के पति ड्यूटी के लिए शहर से बाहर रहते हैं और वह करवा चौथ पर घर नहीं आ सके। वीडियो कॉल के माध्यम से सोनी ने व्रत का पारण किया। ऐसी एक नहीं, अनेक महिलाएं रहीं जिन्होंने व्रत का पारण यूं ही किया।
