Magh Mela : मेले में दो तोते शिव और देव भी कर रहे कल्पवास, सुबह गंगा स्नान के बाद करते हैं सीता-राम नाम का जप
सोनाली सिंह, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 08 Jan 2026 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार
माघ मेले में साधना के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। वहीं, दो तोते शिव और देव भी कल्पवास कर रहे हैं। झूंसी निवासी अनीता तिवारी दोनों की पालन माता हैं। उन्होंने बताया कि 2023 में नवरात्र के दौरान उनके बेटे दिव्यांश ने दोनों को घर लाया था।
माघ मेले में कल्पवास करने पहुंचे दो तोते देव और शिव।
- फोटो : अमर उजाला।