{"_id":"6176e34eb12dda24ba4f307a","slug":"mahant-narendra-giri-case-investigating-agency-cbi-records-statement-of-lawyer-who-bequeathed-mahant-narendra-giri","type":"story","status":"publish","title_hn":"महंत नरेंद्र गिरि केस : जांच एजेंसी सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत कराने वाले वकील का बयान दर्ज किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महंत नरेंद्र गिरि केस : जांच एजेंसी सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत कराने वाले वकील का बयान दर्ज किया
अमर उजाला ब्यूरो, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 25 Oct 2021 10:33 PM IST
विज्ञापन

Prayagraj News : महंत नरेंद्र गिरि। फाइल फोटो
- फोटो : प्रयागराज
अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई ने महंत के वकील ऋषि शंकर द्विवेदी का बयान दर्ज किया। महंत नरेंद्र गिरि की वसीयतों को लेकर वकील से पूछताछ की। वकील ऋषि द्विवेदी का बयान लेने के लिए उनके घर पहुंची थी सीबीआई की टीम। दो सदस्यीय टीम ने बयान दर्ज किया। महंत नरेंद्र गिरि ने पिछले 11 सालों में तीन वसीयत की थी।
पहली और तीसरी वसीयत बलबीर गिरी के पक्ष में की थी, जबकि साल 2011 में दूसरी वसीयत आनंद गिरि के पक्ष में की थी। महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। सीबीआई की टीम ने वसीयत बदले जाने के दौरान महंत नरेंद्र गिरि की मनोदशा के बारे में भी उनके अधिवक्ता से जानकारी ली। वसीयत कराने वाले वकील ऋषि शंकर द्विवेदी का एक्सीडेंट हुआ है, इसलिए सीबीआई की टीम ने उनके घर जाकर बयान दर्ज किया।
विज्ञापन

Trending Videos
पहली और तीसरी वसीयत बलबीर गिरी के पक्ष में की थी, जबकि साल 2011 में दूसरी वसीयत आनंद गिरि के पक्ष में की थी। महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। सीबीआई की टीम ने वसीयत बदले जाने के दौरान महंत नरेंद्र गिरि की मनोदशा के बारे में भी उनके अधिवक्ता से जानकारी ली। वसीयत कराने वाले वकील ऋषि शंकर द्विवेदी का एक्सीडेंट हुआ है, इसलिए सीबीआई की टीम ने उनके घर जाकर बयान दर्ज किया।
विज्ञापन
विज्ञापन