{"_id":"5ed6a7878ebc3e909943b774","slug":"millions-stolen-after-breaking-lock-in-the-house-of-an-army-constable-jhusi-news-ald2774191180","type":"story","status":"publish","title_hn":"सेना के हवलदार के सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, मचा रहा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सेना के हवलदार के सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, मचा रहा हड़कंप
विज्ञापन

थाना क्षेत्र के पीडीए की त्रिवेणीपुरम कालोनी के बगल स्थित प्राईवेट कालोनी में स्थित सेना के हवलदार के सूने मकान का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने 32 बोर की पिस्टल समेत लाखों के आभूषण पार कर दिए। सेनाकर्मी का मकान पखवारे भर से बंद पड़ा था।
परिजन मकान में ताला बंदकर गांव चले गए थे। पड़ोसी से चोरी की जानकारी मिलने पर सभी मंगलवार की शाम लौटे। सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुटी हुई थी। घटना से कालोनी के लोग भी सकते में थे।
मूलत: जंगीगंज निवासी शैलेश कुमार सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह सेना में हवलदार हैं। इन दिनों वह झारखंड में तैनात हैं। शैलेश ने झूंसी के पीडीए कालोनी त्रिवेणीपुरम के बगल प्राईवेट कालोनी में मकान बना रखा है।
लॉक डाउन के दौरान 20 मई को उनके पत्नी माया सिंह और पिता सूर्यनाथ बच्चों के साथ जंगीगंज चले गए थे। इसी बीच सोमवार की रात शातिर चोर सूने मकान का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने पूरे इत्मिनान से मकान को खंगाला। शातिर चोरों ने लोहे की आलमारी तोड़कर तकरीबन बीस हजार रूपये नगद, पांच लाख के सोने-चांदी के आभूषण और 32 बोर की पिस्टल व तकरीबन 80 कारतूस भी पार कर दिए।
पिस्टल की कीमत तकरीबन सवा लाख रूपये बताई गई है। मंगलवार की शाम पड़ोसी की नजर सूने मकान के गेट पर लगे टूटे ताले पर पड़ी तो भुक्तभोगी को सूचना दी गई। देर शाम को सभी झूंसी स्थित मकान पहुंचे। मकान के कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर इलाकाई पुलिस तफ्तीश के लिए पहुंची थी। देर रात तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई थी। घटना से कालोनी के लोग भी सकते में थे। थाना प्रभारी सनुज यादव का कहना है कि चोरी गई पिस्टल और कारतूस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
परिजन मकान में ताला बंदकर गांव चले गए थे। पड़ोसी से चोरी की जानकारी मिलने पर सभी मंगलवार की शाम लौटे। सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुटी हुई थी। घटना से कालोनी के लोग भी सकते में थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मूलत: जंगीगंज निवासी शैलेश कुमार सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह सेना में हवलदार हैं। इन दिनों वह झारखंड में तैनात हैं। शैलेश ने झूंसी के पीडीए कालोनी त्रिवेणीपुरम के बगल प्राईवेट कालोनी में मकान बना रखा है।
लॉक डाउन के दौरान 20 मई को उनके पत्नी माया सिंह और पिता सूर्यनाथ बच्चों के साथ जंगीगंज चले गए थे। इसी बीच सोमवार की रात शातिर चोर सूने मकान का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने पूरे इत्मिनान से मकान को खंगाला। शातिर चोरों ने लोहे की आलमारी तोड़कर तकरीबन बीस हजार रूपये नगद, पांच लाख के सोने-चांदी के आभूषण और 32 बोर की पिस्टल व तकरीबन 80 कारतूस भी पार कर दिए।
पिस्टल की कीमत तकरीबन सवा लाख रूपये बताई गई है। मंगलवार की शाम पड़ोसी की नजर सूने मकान के गेट पर लगे टूटे ताले पर पड़ी तो भुक्तभोगी को सूचना दी गई। देर शाम को सभी झूंसी स्थित मकान पहुंचे। मकान के कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर इलाकाई पुलिस तफ्तीश के लिए पहुंची थी। देर रात तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई थी। घटना से कालोनी के लोग भी सकते में थे। थाना प्रभारी सनुज यादव का कहना है कि चोरी गई पिस्टल और कारतूस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।