सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   More than two crore devotees are expected to take a holy dip on Makar Sankranti

Prayagraj : मकर संक्रांति पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान, तैयारी में जुटा प्रशासन

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Tue, 13 Jan 2026 06:37 AM IST
विज्ञापन
सार

Prayagraj Magh Mela : माघ मेले में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसको लेकर मेला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। सभी सात मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोड मैप तैयार किया गया है। श्रद्धालुओं को उनके नजदीकी घाट पर पहुंचाने के लिए पूरा खाका तैयार किया गया है। 

More than two crore devotees are expected to take a holy dip on Makar Sankranti
माघ मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मकर संक्रांति पर संगम तट पर 15 जनवरी को आस्था का भव्य नजारा देखने को मिलेगा। मेला प्रशासन ने इस मौके पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम स्नान के अनुमान को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। अरैल, झूंसी, संगम क्षेत्र में करीब 24 घाटों पर स्नान की व्यवस्था की गई है। जो श्रद्धालु जिस तरफ से आएगा, उसी के नजदीक घाट पर स्नान कराने की तैयारी की जा रही है।

Trending Videos

पिछले साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर करीब 29 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। इस बार भीड़ को देखते हुए स्नान घाटों की लंबाई बढ़ाकर 3.69 किमी कर दी गई है। पिछली बार यह लंबाई केवल दो किमी ही थी। मेला क्षेत्र में 106.24 किमी लंबाई में चकर्ड प्लेट से सड़कें तैयार की गई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

तीर्थ पुरोहितों, आचार्यबाड़ा, दंडीबाड़ा, खाक चौक सहित प्रमुख आध्यात्मिक संस्थाओं के शिविर सज चुके हैं। मेला प्रशासन के अनुसार 10 लाख से अधिक कल्पवासी भी संगम में डुबकी लगाएंगे। कल्पवासियों को उनके संबंधित सेक्टर के पास वाले घाट पर ही स्नान की व्यवस्था की गई है।


श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित आवागमन के लिए 14 अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। ट्रैफिक मूवमेंट प्लान के तहत बाइक टैक्सी की भी व्यवस्था की गई है। पर्यटकों के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से वाटर स्पोर्ट्स और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है। इसका अब तक एक हजार से अधिक पर्यटक आनंद ले चुके हैं।

More than two crore devotees are expected to take a holy dip on Makar Sankranti
माघ मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। - फोटो : अमर उजाला।

सुरक्षा के इंतजाम

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस प्रशिक्षित स्नाइपर को तैनात किए गए हैं, जो असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे।

More than two crore devotees are expected to take a holy dip on Makar Sankranti
माघ मेले में संगम का विहंगम दृश्य। - फोटो : अमर उजाला।

स्नान घाट

अरैल क्षेत्र : पक्का घाट, अरैल, सेल्फी प्वाइंट, महाकाल आरती घाट, चक्रम माधव घाट, सोमेश्वर महादेव घाट

झूंसी क्षेत्र : संगम लोअर घाट, एरावत घाट, मोरी घाट, ओल्ड जीटी घाट, शिवाला घाट, दंडीबाड़ा घाट, आचार्यबाड़ा घाट, कल्पवासी घाट

परेड संगम क्षेत्र : संगम नोज, संगम यमुनापट्टी घाट, गंगापट्टी घाट, महावीर घाट पश्चिमी, रामघाट, काली घाट, मोरी घाट, शिवाला घाट पश्चिमी, दशाश्वमेध घाट, नागवासुकि घाट

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed