Prayagraj :पिटाई से नाराज टैक्निशियन के छात्रों ने एसआरएन अस्पताल में बंद किया एक्सरे, एमआरआई और पैथालॉजी जांच
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार
SRN Hospital : एसआरएन अस्पताल के टैक्निशिनय और रेडियोलॉजिस्ट के छात्रों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इससे अस्पताल में 12 घंटे से एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई और पैथालॉजी समेत सभी जांच बंद हैं। टैक्निशियन छात्र का आरोप है कि ड्यूटी का समय पूरा हो जाने के बाद भी जूनियर डॉक्टर ने उस पर काम करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर पिटाई की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। मामले की जांच के लिए सीएमएस डॉ. नीलम सिंह ने डॉ. मोहित जैन के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन कर दिया है।
एक्सरे, अल्ट्रासाउंड का काम ठप करके एसआरएन में प्रदर्शन करते प्रशिक्षु छात्र।
- फोटो : अमर उजाला।