सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Magh Mela Business worth Rs 3,000 crore is expected at fair 15-20 crore devotees likely to visit over 44 days

Magh Mela: मेले में तीन हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान, 44 दिन में 15-20 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना

विनोद कुमार तिवारी, अमर उजाला, प्रयागराज Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 12 Jan 2026 12:10 PM IST
विज्ञापन
सार

माघ मेले में तीन हजार करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। 44 दिन तक चलने वाले मेले में 15 से 20 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। पांच लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है। अयोध्या, वाराणसी और अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से वहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है।

Magh Mela Business worth Rs 3,000 crore is expected at fair 15-20 crore devotees likely to visit over 44 days
माघ मेला क्षेत्र में धूप खिली तो बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नौका विहार का लुत्फ उठाया - फोटो : अमर उजाल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाकुंभ की तरह माघ मेला श्रद्धा के साथ ही व्यापार का भी बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा है। संगम तट पर लगने वाला यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि इससे स्थानीय और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी व्यापक संबल मिलता है। 
Trending Videos


विशेषज्ञों के अनुसार, 44 दिनों तक चलने वाले माघ मेले में लगभग 15 से 20 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है जिससे करीब तीन हजार करोड़ रुपये के कारोबार और पांच लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मेला शुरू होने से लगभग एक माह पूर्व और समापन के बाद तक निर्माण, परिवहन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता, व्यापार और प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होता है। 

मेला क्षेत्र में टेंट, पंडाल, मंच निर्माण, होटल, धर्मशाला, ट्रैवल ऑपरेटर, गाइड, रेस्टोरेंट, ढाबे, फल-सब्जी, फूल-माला, पूजा सामग्री, मिठाई-नमकीन, पानी व पेय पदार्थ आपूर्तिकर्ता, हस्तशिल्प कारीगर, नाविक और तीर्थ पुरोहितों की गतिविधियां संचालित होती हैं।

जानकारों के अनुसार मेले में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु औसतन दो से तीन हजार रुपये यात्रा, भोजन, ठहराव, दान-पुण्य और खरीदारी पर खर्च करता है। इसका सीधा लाभ न केवल प्रयागराज, बल्कि 150 किमी के दायरे में शहरों और कस्बों को भी मिलता है। अयोध्या, वाराणसी और अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से वहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है।

  • तीन बार माघ मेला अधिकारी रह चुके सेवानिवृत्त जितेंद्र कुमार के अनुसार मेला रोजगार के लिहाज से एक बड़ा अवसर है। अलग-अलग सेक्टरों में लाखों लोगों को काम मिलता है और करोड़ों रुपये का कारोबार होता है।

  • जनपद महिला व्यापार मंडल की कोषाध्यक्ष वंदना त्रिपाठी का कहना है कि माघ मेले के दौरान होटल, परिवहन, रेस्टोरेंट, फल-सब्जी और मिठाई सहित सभी प्रकार के कारोबार में सामान्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जाती है।

  • ई-रिक्शा व ऑटो यूनियन के महामंत्री रमाकांत रावत के अनुसार जिले में 25 से 30 हजार ई-रिक्शा और ऑटो संचालित हैं, जिनकी औसत दैनिक आय लगभग एक हजार रुपये रहती है। इस हिसाब से 44 दिनों में परिवहन क्षेत्र से ही करीब 132 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान है।

 

  • चाय विक्रेता मुन्ना मौर्य बताते हैं कि वे केवल मेले में दुकान लगाते हैं और इस दौरान लगभग दो लाख रुपये की आमदनी हो जाती है। बाकी समय वह खाद-बीज का व्यवसाय करते हैं।

  • राजस्थान के जयपुर की निवासी चंचल अग्रवाल का कहना है कि उनका परिवार तीन पीढ़ियों से माघ मेले में रत्न, रुद्राक्ष और पोशाकों का व्यापार कर रहा है। मेले की कमाई से पूरे साल का खर्च निकल जाता है और औसतन प्रतिदिन पांच हजार रुपये की बिक्री हो जाती है।

  • कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के अनुसार महाकुंभ-2025 में तीन लाख करोड़ रुपये (लगभग 360 बिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक का व्यापार हुआ था। सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के अनुसार महाकुंभ में लगभग 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था जिससे दस लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed