सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Now the Juna Arena will make the deprived Mahamandaleshwar, before the Haridwar Kumbh, the Juna Arena shocked again

अब वंचितों को महामंडलेश्वर बनाएगा जूना अखाड़ा, हरिद्वार कुंभ से पहले फिर चौंकाया

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 30 Jan 2021 12:44 AM IST
विज्ञापन
सार

  1. महामंडलेश्वर बनने के लिए नियम और शर्तें
  • चारों वेद, पुराण और शास्त्रों का ज्ञान होना चाहिए।
  • संन्यास धारण करना जरूरी
  • घर-परिवार और रिश्ते-नाते, मायामोह का पूरी तरह परित्याग।
  • आयु का कोई बंधन नहीं
  • कथा, सत्संग, प्रवचन के माध्यम से ज्ञान का प्रकाश फैलाना
  • जाति का बंधन नहीं
  1. महामंडलेश्वर के दायित्व
  • पथ से भटके लोगों को मानवता, प्रेम और करुणा की राह दिखाना
  • सनातन धर्म का प्रचार करने के साथ ही यज्ञ और धार्मिक आयोजन करना।
  1. महामंडलेश्वर को दी जाने वाली सुविधाएं
  • महामंडलेश्वर की पदवी धारण करने वाले संतों को कुंभ में दी जाती है वीआईपी सुविधा
  • कुंभ के दौरान पेशवाई और शाही स्नान में सुसज्जित रथों पर सवार होकर निकलने का मिलता है मौका
  • सुविधाओं से सुसज्जित शिविरों में सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाती है महामंडलेश्वरों को 

Now the Juna Arena will make the deprived Mahamandaleshwar, before the Haridwar Kumbh, the Juna Arena shocked again
prayagraj news : हरि गिरी। - फोटो : prayagraj

विस्तार
Follow Us

सनातनी परंपरा में ऊंचे मापदंडों पर स्थापित महामंडलेश्वर पद पर संन्यासियों के पट्टाभिषेक को लेकर जूना अखाड़ा हमेशा विवादों में घिरा रहा है। कभी राधे मां और शराब कारोबारी सचिन दत्ता को संन्यास दिलाकर महामंडलेश्वर बनाने के जूना अखाड़े के निर्णय पर घमासान मचा, तो कभी अनुसूचित जाति के संत कन्हैया प्रभु नंद को लेकर। अब हरिद्वार कुंभ से पहले इस अखाड़े ने संतों में सामाजिक दूरी पाटने के लिए वंचित व उपेक्षित वर्ग के संतों को महामंडलेश्वर बनाने का निर्णय लिया है। इससे जातीय भेदभाव तो समाप्त होगा ही, साथ ही अखाड़े का भी विस्तार होगा।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


हरिद्वार कुंभ की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इससे पहले माघ मेले में पहुंचे जूना अखाड़े के संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि ने अखाड़े के कई प्रमुख संतों की मौजूदगी में अनुसूचित जनजाति के संतों की महामंडलेश्वर पद पर ताजपोशी का निर्णय लिया है। कहा जा रहा है कि जूना अखाड़े के इस एजेंडे की शुरुआत बीते 2019 के प्रयागराज कुंभ में ही हो गई थी। तब किन्नरों को भी नए अखाड़े के रूप में मान्यता देकर जूना ने सबको चौंका दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


अब उसी एजेंडे को हरिद्वार कुंभ में आगे बढ़ाने की जमीन तैयार की गई है। अनुसूचित जनजाति के ऐसे संतों को संन्यास दीक्षा दिलाई जा चुकी है। लेकिन अभी उनके नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और बिहार में पाए जाने वाले मुसहर, डोम, धरिकार जैसी उपेक्षित और वंचित जातियों के संतों को महामंडलेश्वर पद पर सुशोभित कराया जाएगा। शुक्रवार को इसकी पुष्टि जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने अमर उजाला से बातचीत में की।

उन्होंने बताया कि इस सूची में कुछ जुलाहे भी शामिल हैं। किसी भी जाति, वर्ग से जुड़े लोग जो आना चाहते हैं, उनके लिए जूना अखाड़े के द्वार खुले हैं। उपेक्षित और वंचित समाज के संतों को संन्यास दिलाकर हरिद्वार कुंभ में महामंडलेश्वर बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले कुंभ में जूना अखाड़े ने कन्हैया प्रभुनंद गिरि समेत अनुसूचित जाति-जनजाति के कई संतों को महामंडलेश्वर बनाया था।

  • हर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाए जाने की अपनी अलग-अलग परंपराएं हैं। लेकिन योग्यता एक ही होती है। वेद, पुराण और शास्त्रों के ज्ञाता को ही इस पद पर आसीन किया जाता है। - महंत नरेंद्र गिरि, अध्यक्ष-अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed