{"_id":"693166ad763275363705d029","slug":"phulpur-police-register-case-against-three-for-indecent-remarks-on-bjp-gangapar-president-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : भाजपा गंगापार अध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी, तीन के खिलाफ फूलपुर पुलिस ने दर्ज किया केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : भाजपा गंगापार अध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी, तीन के खिलाफ फूलपुर पुलिस ने दर्ज किया केस
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:17 PM IST
सार
भाजपा गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
भाजपा गंगापार जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान।
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा महिला मोर्चा की जिला संयोजक सौम्या मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि फेसबुक पर हुई उक्त टिप्पणी न केवल पार्टी की गरिमा बल्कि नारी सम्मान का भी अपमान है। घटना के विरोध में महिला मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। कहा कि भाजपा नेताओं ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पार्टी के सम्मान की रक्षा की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मामले में अकमल इमाम निवासी हंडिया, इकबाल अहमद रजा निवासी प्रतापगढ़ और तबरेज खां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल अन्य आरोपियों की पहचान के लिए भी जांच जारी है। इस मौके पर मंडल मंत्री जयप्रकाश द्विवेदी, मंडल उपाध्यक्ष बालकृष्ण, मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फूलपुर शाहिद अख्तर, शैलेंद्र भारतीय, अनिल कुमार, जयप्रकाश नारायण सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।