सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Prayagraj: Ganpati Bappa seated with pomp and musical instruments, beginning of Ganesh Utsav.

Prayagraj : गाजे-बाजे संग धूमधाम से विराजे गणपति बप्पा, गणेश उत्सव की शुरुआत

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 07 Sep 2024 08:11 PM IST
विज्ञापन
सार

सार्वजनिक गणेश महोत्सव समिति की ओर से 21वें वर्ष में विष्णु भगवान के 10 अवतार वाले बैहराना के राजा भगवान गणेश की मनोहारी मूर्ति स्थापित हुई। इसके बाद आरती और सुंदर कांड का पाठ किया गया। बप्पा को 151 किलो लड्डू का भोग लगाया गया।

Prayagraj: Ganpati Bappa seated with pomp and musical instruments, beginning of Ganesh Utsav.
अलोपीबाग स्थित महाराष्ट्र लोक मंडल के पूजा पंडाल में गणपति महोत्सव पर पूजन करते श्रद्धालु। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
Follow Us

घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो..., देवा श्रीगणेश देवा, देवा श्रीगणेश... जैसे भजनों और गीतोंं के बीच भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं की शनिवार को घरों और पंडालों में स्थापना की गई। सुबह से ही करेलाबाग, रामबाग, दारागंज, कीडगंज, बैहराना, खुल्दाबाद, धूमनगंज सहित अन्य इलाकों में आकर्षक व सुंदर तरीके से सजाए गए पंडालों में तैयारियां शुरू हो गई थीं। इन सभी पंडालों में विधि-विधान व मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos

गणेश पूजनोत्सव ट्रस्ट नवयुवक संघ की ओर से रामबाग में मलाकराज शिव पार्क में भव्य गणेश स्थापित की गई है। बड़ी संख्या में भक्त बप्पा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। नवनीत कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम दस दिनों तक चलेगा। सार्वजनिक गणेश महोत्सव समिति की ओर से 21वें वर्ष में विष्णु भगवान के 10 अवतार वाले बैहराना के राजा भगवान गणेश की मनोहारी मूर्ति स्थापित हुई। इसके बाद आरती और सुंदर कांड का पाठ किया गया। बप्पा को 151 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। इस मौके पर महापौर गणेश केसरवानी और पार्षद आकाश सोनकर ने आरती उतारी। संरक्षक प्रदीप पांडेय, संयोजक आशीष पांडेय, कोषाध्यक्ष राहुल पांडेय, प्रशांत पांडेय, अनुराग तिवारी के नेतृत्व में किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल की ओर से गणपति की स्थापना पांच फीट वाली की गई। कमेटी के अध्यक्ष प्राणेश देशपांडे, विकास केलकेर, राजेंद्र गोखले ने पूजन-अर्चन कर गजानन को भोग लगाया। चौक गंगा दास मोहल्ले में भी लोगों ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की। पूजा-अर्चन के बाद शाम को आरती कर आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर मंगल कामना की। सात दिवसीय यमुनापार विशाल सांस्कृतिक गणपति उत्सव का शुभारंभ मानस पार्क में नैनी में हुआ। करेलाबाग में लाल बाग का राजा का भी धूमधाम से पूजा की गई। वहीं, दारागंज, कीडगंज, खुल्दाबाद में भी भव्य पंडाल सजाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed