{"_id":"68c67c67ded712d9210df724","slug":"prsu-92-thousand-students-of-state-university-will-get-degrees-more-than-half-of-them-are-daughters-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"PRSU : राज्य विवि के 92 हजार विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियां, आधे से अधिक बेटियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
PRSU : राज्य विवि के 92 हजार विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियां, आधे से अधिक बेटियां
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:57 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह 15 सितंबर को होगा। समारोह में 92,109 विद्यार्थियों (स्नातक-52037, परास्नातक-21312 एवं व्यावसायिक-18760) को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

PRSU
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह 15 सितंबर को होगा। समारोह में 92,109 विद्यार्थियों (स्नातक-52037, परास्नातक-21312 एवं व्यावसायिक-18760) को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। स्वाति सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। स्नातक/परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 187 विद्यार्थियों को 55 स्वर्ण, 65 रजत पदक एवं 66 कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें 67.54 फीसदी छात्राएं और 32.46 फीसदी छात्र शामिल हैं।

Trending Videos
समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी जबकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त दो विद्यार्थियों, राज्य विवि द्वारा गोद लिए गए गांव में हुई प्रतियोगिताओं में तीन विजयी छात्रों, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विश्वविद्यालय के पांच शिक्षकों को राज्यपाल के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। राज्यपाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट वितरित करेंगी। शनिवार को राज्य विवि में समाराेह पूर्वाभ्यास भी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन्हें मिलेंगे दानदाता मेडल
- यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के व्यवसायिक प्रबंधन पाठ्यक्रम की छात्रा सृष्टि कुमारी को श्रीराम दास गुलाटी मेमोरियल स्वर्ण पदक
- यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के कंप्यूटर एप्लिकेशन पाठ्यक्रम के छात्र देवाशीष प्रसाद को श्रीमती राम लुभाई गुलाटी मेमोरियल स्वर्ण पदक
- यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के व्यवसायिक प्रबंधन पाठ्यक्रम की छात्रा श्रद्धा दूबे एवं कंप्यूटर एप्लिकेशन पाठ्यक्रम में खुशबू दूबे को छात्र हितैषी विशाल दत्ता रजत पदक