Prayagraj News : श्रद्धालुओं के लिए रैपिडो बाइक सेवा, छात्रों और युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओं के यातायात अनुभव को सुगम और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा रैपिडो बाइक सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।
विस्तार
माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओं के यातायात अनुभव को सुगम और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा रैपिडो बाइक सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए प्रशासन और रैपिडो कंपनी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। रैपिडो को मेला क्षेत्र और शहर में कुल 28 पिकअप एवं ड्रॉप प्वाइंट उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे श्रद्धालु आसानी से आवागमन कर सकेंगे।
इस पहल के तहत रैपिडो कंपनी जनपद में अध्ययनरत छात्रों और युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी। इसी क्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को सोर्सिंग कैंप लगाया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुमति से यह कैंप प्रातः 11 बजे आयोजित होगा, जहां छात्र रैपिडो बाइक चलाकर पार्ट-टाइम रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
इसके अलावा उसी दिन दोपहर 12 बजे आरटीओ लाइसेंसिंग कार्यालय, नैनी में भी एक कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल होंगी। इस कैंप के माध्यम से जनपद के सभी इच्छुक युवक और युवतियां रैपिडो कंपनी में रोजगार के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा। प्रशासन का मानना है कि रैपिडो बाइक सेवा से माघ मेला क्षेत्र में यातायात दबाव कम होगा, श्रद्धालुओं को समय की बचत होगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
रैपिडो बाइक सेवा के प्रमुख पिकअप एवं ड्रॉप स्थान
रेलवे स्टेशन (प्लेटफॉर्म संख्या 6, 10 और 1), केपी इंटर कॉलेज परिसर पूल पेट्रोल पंप के पास, नेहरू पार्क, कमला गेस्ट हाउस, हवाई अड्डा प्रीपेड टैक्सी बूथ, रामबाग, प्रयाग, सूबेदारगंज, छिवाकी, नैनी, झूंसी और फाफामऊ रेलवे स्टेशन, बालसन चौराहा, बेला कछार बस स्टॉप, सहसो, चीनी मिल के पास, झूंसी बस स्टॉप, लेप्रसी चौराहा, न्यू प्रयागम, 17 नंबर पार्किंग, ओल्ड जीटी, टीपी लाइन पार्किंग, सोहम आश्रम, लोटस अस्पताल, फोर्ट चौराहा, ओल्ड यमुना ब्रिज, आईईआरटी, भारद्वाज मार्ग, नाग वासुकी बजरंगदास पार्किंग सेक्टर-2ए तथा ड्रॉप प्वाइंट के रूप में सेल्फी प्वाइंट अरैल निर्धारित किया गया है।
