{"_id":"6962b3d7065517b20d0a377c","slug":"retired-railway-employee-cyber-cheated-of-rs-14-lakh-in-the-name-of-pension-allahabad-news-c-417-1-nan1011-2520-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj News: पेंशन के नाम पर सेवानिवृत्त रेलकर्मी से 14 लाख रुपये की साइबर ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj News: पेंशन के नाम पर सेवानिवृत्त रेलकर्मी से 14 लाख रुपये की साइबर ठगी
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त रेलकर्मी से पेंशन शुरू करने के नाम पर ओटीपी मांगा और बैंक खाते से करीब 14 लाख रुपये पार कर दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर साइबर ठगी का मामला दर्ज किया है।
नवाबगंज के सेरांवा निवासी कालिका प्रसाद उर्फ गुल्लू रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले कुछ समय से उनकी पेंशन बैंक खाते में नहीं आ रही थी जिससे वह परेशान थे। 25 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को विभाग का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनकी रुकी पेंशन दोबारा शुरू करने के लिए वेरिफिकेशन जरूरी है।
ठग ने पीड़ित को झांसे में लेकर उनके मोबाइल पर आए ओटीपी को मांगा। कालिका प्रसाद के ओटीपी बताते ही साइबर ठग ने 13.89 लाख रुपये पार कर दिए। कुछ दिन बाद सेवानिवृत्त रेलकर्मी पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचे तो खाते से रकम गायब थी।
पीड़ित ने शनिवार को नवाबगंज थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। मामले में पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 13.89 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से ट्रांजेक्शन डिटेल्स खंगाली जा रही है।
Trending Videos
नवाबगंज के सेरांवा निवासी कालिका प्रसाद उर्फ गुल्लू रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले कुछ समय से उनकी पेंशन बैंक खाते में नहीं आ रही थी जिससे वह परेशान थे। 25 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को विभाग का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनकी रुकी पेंशन दोबारा शुरू करने के लिए वेरिफिकेशन जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठग ने पीड़ित को झांसे में लेकर उनके मोबाइल पर आए ओटीपी को मांगा। कालिका प्रसाद के ओटीपी बताते ही साइबर ठग ने 13.89 लाख रुपये पार कर दिए। कुछ दिन बाद सेवानिवृत्त रेलकर्मी पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचे तो खाते से रकम गायब थी।
पीड़ित ने शनिवार को नवाबगंज थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। मामले में पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 13.89 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से ट्रांजेक्शन डिटेल्स खंगाली जा रही है।