{"_id":"604ba4bf49393060f67a6b04","slug":"sant-committee-angry-over-income-tax-notice-to-akhadas-and-monasteries","type":"story","status":"publish","title_hn":"अखाड़ों और मठों को आयकर नोटिस पर संत समिति नाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अखाड़ों और मठों को आयकर नोटिस पर संत समिति नाराज
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 13 Mar 2021 12:46 AM IST
विज्ञापन

संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती।
- फोटो : अमर उजाला

13 अखाड़ों के अलावा प्रयागराज के प्रमुख मठ-मंदिरों को आयकर विभाग की ओर से नोटिस दिए जाने पर अखिल भारतीय संत समिति ने नाराजगी जताई है। संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र भेजकर इसे धर्म गुरुओं का अपमान बताया है।
वित्तमंत्री को भेजे पत्र में संत समिति के महामंत्री ने कहा है कि कुंभ-2019 के दौरान 13 अखाड़ों के अलावा मठ मंदिरों में यात्री निवास के तहत सुविधा देने के लिए सरकार ने कुछ निर्माण कराए थे। इसके लिए धनराशि कार्यदायी संस्था जल निगम को जारी की गई थी। जबकि, इस मामले में अखाड़ों और संबंधित मठों को व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए नोटिस भेजा गया है। इसके पीछे अफसरों की दुर्भावना परिलक्षित होती है।
विज्ञापन
Trending Videos
वित्तमंत्री को भेजे पत्र में संत समिति के महामंत्री ने कहा है कि कुंभ-2019 के दौरान 13 अखाड़ों के अलावा मठ मंदिरों में यात्री निवास के तहत सुविधा देने के लिए सरकार ने कुछ निर्माण कराए थे। इसके लिए धनराशि कार्यदायी संस्था जल निगम को जारी की गई थी। जबकि, इस मामले में अखाड़ों और संबंधित मठों को व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए नोटिस भेजा गया है। इसके पीछे अफसरों की दुर्भावना परिलक्षित होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन