WPL : वूमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर के लिए खेलेंगी शिप्रा, फ्रेंचाइजी ने बेस प्राइस 10 लाख में खरीदा
महिला क्रिकेट के सबसे बड़े मंच वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) में पहली बार प्रयागराज की क्रिकेटर ने जगह बनाई है। खुल्दाबाद निवासी विकेटकीपर-बल्लेबाज शिप्रा गिरि को बृहस्पतिवार को हुई नीलामी में यूपी वॉरियर फ्रेंचाइजी ने उनके बेस प्राइस (10 लाख) पर खरीदा।
विस्तार
महिला क्रिकेट के सबसे बड़े मंच वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) में पहली बार प्रयागराज की क्रिकेटर ने जगह बनाई है। खुल्दाबाद निवासी विकेटकीपर-बल्लेबाज शिप्रा गिरि को बृहस्पतिवार को हुई नीलामी में यूपी वॉरियर फ्रेंचाइजी ने उनके बेस प्राइस (10 लाख) पर खरीदा। शिप्रा काफी समय से स्पोर्ट्स टैलेंट क्रिकेट अकादमी में कोच अजय यादव से प्रशिक्षण ले रही हैं।
डब्लूपीएल में चयन के साथ ही शिप्रा ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से 2025 में भारत-श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले महिला एकदिवसीय विश्वकप के लिए घोषित भारतीय महिला क्रिकेट कैंप के 30 संभावित खिलाड़ियों में भी उनका चयन हो चुका है।
रेलवे की ओर से खेलते हुए हाल ही में हुई सीनियर वूमेंस टी-20 में शिप्रा ने कई आक्रामक पारियां खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। विकेट के पीछे उनकी फुर्ती और बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन ने उनकी दावेदारी को मजबूत किया।
शिप्रा ने वर्ष 2015 में क्रिकेट के मैदान पर पदार्पण किया था। वह घरेलू क्रिकेट में इंडिया ए, सीनियर वूमेंस, बोर्ड ट्रॉफी, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 टूर्नामेंट के साथ ही एनसीए और जेडसीए कैंप का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
वह उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से हाई परफॉर्मेंस कैंप और अंडर-23 इमर्जिंग कैंप भी पूरा कर चुकी हैं। स्कूली खेलों में भी उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है।
शिप्रा की सफलता पर परिवार ने गर्व जताया
परिवार में तीसरे नंबर की शिप्रा के पिता रामदुलार गिरि पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर हैं, मां रीता गृहिणी हैं। बड़ी बहन श्वेता, छोटी बहन सिमरन और भाई शुभम ने भी शिप्रा की सफलता पर गर्व जताया। विश्व कप कैंप और डब्ल्यूपीएल चयन पर कोच अजय यादव, स्पोर्ट्स टैलेंट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक महेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ. मनोज श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट कर्नल अमृता सिंह, विनोद बलूठिया, मेजर अंकुर, जोनल इंचार्ज राम सक्सेना, देवेश मिश्रा, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, खेल सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव, दिव्या शर्मा, रणजीत सिंह, राजेंद्र तिवारी, जितेंद्र गुप्ता, राकेश यादव आदि ने बधाई दी।