{"_id":"697c78b6d6631c732608fe52","slug":"silver-crosses-rs-4-lakh-for-the-first-time-in-sangam-city-increasing-problems-for-traders-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : संगमनगरी में पहली बार चांदी चार लाख रुपये के पार, व्यापारियों की बढ़ीं मुश्किलें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : संगमनगरी में पहली बार चांदी चार लाख रुपये के पार, व्यापारियों की बढ़ीं मुश्किलें
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:54 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रयागराज के बाजार में बृहस्पतिवार को सोने और चांदी के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई। चांदी का दाम इस वर्ष पहली बार चार लाख के आंकड़े पर पहुंच गया। बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी सोने-चांदी का दाम और बढ़ सकता है।
सोना-चांदी
- फोटो : Adobestock
विज्ञापन
विस्तार
प्रयागराज के बाजार में बृहस्पतिवार को सोने और चांदी के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई। चांदी का दाम इस वर्ष पहली बार चार लाख के आंकड़े पर पहुंच गया। बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी सोने-चांदी का दाम और बढ़ सकता है।
Trending Videos
पिछले वर्ष 29 जनवरी को प्रयागराज के बाजार में सोने का रेट 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी का दाम 89,500 रुपये प्रति किलो था। एक वर्ष बाद ही सोना का दाम 1.90 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी का दाम 4.02 लाख रुपये किलो हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस तरह से एक वर्ष में ही चांदी का दाम 3.12 लाख रुपये एवं सोना का दाम 1.11 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया। दाम बढ़ने से ग्राहक सोना-चांदी खरीदारी करने से अब कतरा रहे हैं। इससे व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
प्रयागराज सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि सोने-चांदी के दाम ज्यादा होने से ग्राहक आभूषण बनवाने से भी बच रहे हैं। कारोबारी अमिताभ टंडन कहते हैं कि बाजार के रुख को देखकर यही लग रहा है कि चांदी को पांच लाख रुपये के आंकड़े को छूने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
