Prayagraj : स्मार्ट सिटी की साइकिल...कहीं पेड़ पर लटक रहीं तो कहीं तालाब में गोते लगा रहीं
संगमनगरी में स्मार्ट साइकिल योजना की अराजकतत्वों ने हवा निकाल दी है। ऐसे में साइकिल कहीं पेड़ पर लटक रही हैं तो कहीं तालाब में गोते लगा रही हैं। इससे कार्यदायी संस्था चार्टेड बाइक प्राइवेट लिमिटेड को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विस्तार
संगमनगरी में स्मार्ट साइकिल योजना की अराजकतत्वों ने हवा निकाल दी है। ऐसे में साइकिल कहीं पेड़ पर लटक रही हैं तो कहीं तालाब में गोते लगा रही हैं। इससे कार्यदायी संस्था चार्टेड बाइक प्राइवेट लिमिटेड को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महाकुंभ से अब तक 125 स्मार्ट साइकिल चोरी हो चुकी हैं। काफी खोजबीन के बाद 60 ही मिलीं। इनके अलावा तीन दर्जन से अधिक को नुकसान भी पहुंचाया गया है। कई साइकिल सलोरी में पेड़ पर लटकी मिलीं तो कई म्योराबाद, तेलियरगंज, मम्फोर्डगंज, अल्लापुर सहित अन्य इलाकों में तालाब व कूड़े के ढेर में पड़ी मिलीं। इतना ही नहीं, मीरापुर गोल पार्क के पास साइकिल में आग भी लगा दी गई थी।
स्मार्ट साइकिल में 12 हजार रुपये का विशेष लॉक सिस्टम लगा होता है, जिसे स्कैन करके ही खोला जा सकता है। एक स्मार्ट साइकिल 36 हजार रुपये है। कार्यदायी संस्था को अब तक 18 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। ऐसे में अब स्मार्ट बाइक को सिर्फ इंजीनियरिंग कॉलेज में चलाने की योजना बनाई गई है। संवाद
मुगलसराय में मिली साइकिल
शहर के स्टैंड से लापता एक साइकिल मुगलसरांय रेलवे स्टेशन से 18 किलोमीटर अंदर गांव में बरामद की गई। कुछ साइकिल सोरांव, मेजा व प्रतापगढ़ में बरामद की गई हैं। इनके जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) को तोड़कर फेंक दिया गया था।
साढ़े आठ करोड़ की है योजना
दो अक्तूबर 2021 को स्मार्ट सिटी के तहत पांच साल के लिए स्मार्ट साइकिल योजना की शुरुआत की गई थी। पर्यावरण संरक्षण को लेकर साढ़े आठ करोड़ रुपये की योजना शुरू की गई। शहर में 62 स्टैंड पर 820 साइकिल लगाई गई हैं।
जीपीएस को नुकसान पहुंचाकर साइकिल चोरी की जा रही हैं। इसे देखते हुए इनमें लाइव जीपीएस लगाने के बारे में सोचा जा रहा है। - वासुदेव शाह, प्रोजेक्ट मैनेजर, चार्टेड बाइक प्राइवेट लिमिटेड