सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Gangster action against three people including JP Dubey, a close aide of mafia Atiq Ahmed

Prayagraj : माफिया अतीक अहमद के करीबी जेपी दुबे समेत तीन पर गैंगस्टर की कार्रवाई, दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 30 Nov 2025 01:03 PM IST
सार

एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने जेपी दुबे पुत्र हरि प्रसाद दुबे निवासी थाना सोंगरा थाना पंवारा जिला जौनपुर वर्तमान पता शाहा उर्फ पीपलगांव थाना एयरपोर्ट, इसके सहयोगी विकास पासी पुत्र स्व. लाला पासी निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव थाना एयरपोर्ट और भैयालाल पुत्र  दस्सू निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव वर्तमान पता राजरूपपुर, गयासुद्दीनपुर थाना  धूमनगंज के खिलाफ गैंगस्टर के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

विज्ञापन
Gangster action against three people including JP Dubey, a close aide of mafia Atiq Ahmed
माफिया अतीक के करीबी पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई। मुकदमा दर्ज। - फोटो : चैट जीपीटी।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शाहा पीपलगांव निवासी जय प्रकाश दुबे उर्फ जेपी दुबे समेत तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। यह माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी सदस्य बताया जा रहा है। यह अतीक के गिरोह में शामिल था और रंगदारी और जबरन भूमि पर कब्जा आदि का कार्य करता था। एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने जेपी दुबे पुत्र हरि प्रसाद दुबे निवासी थाना सोंगरा थाना पंवारा जिला जौनपुर वर्तमान पता शाहा उर्फ पीपलगांव थाना एयरपोर्ट, इसके सहयोगी विकास पासी पुत्र स्व. लाला पासी निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव थाना एयरपोर्ट और भैयालाल पुत्र  दस्सू निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव वर्तमान पता राजरूपपुर, गयासुद्दीनपुर थाना  धूमनगंज के खिलाफ गैंगस्टर के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

Trending Videos


थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के अनुसार रात्रि में गश्त के दौरान गोपनीय तरीके से सूचना मिली थी कि जेपी दुबे गैंग संचालित करता है। जिसका गैंग लीडर जेपी दुबे स्वयं है। वह अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से समाज विरोध क्रिया कलापों में लिप्त है। भय और प्रलोभन देकर गरीब किसानों की जमीन पर जबरन अवैध प्लाटिंग का कार्य कर रहा है। सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके प्लाटिंग की जा रही है। समाज में आतंक बनाए रखने के लिए रंगदारी मांगने, मारपीट करने, अनुसूचित  जाति के व्यक्तियों को प्रताड़ित करने, हत्या का प्रयास करने आदि जघन्य अपराध किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


थानाध्यक्ष के अनुसार इनका भय और आतंक इतना व्याप्त है कि जनता का कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ शिकायत और गवाही देने का साहस नहीं करता। इनके खिलाफ पूर्व में भी कई संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। समाज विरोधी क्रिया कलापों पर नियंत्रण के लिए  जनता को भय और आतंक से मुक्त करने के लिए तीनों के खिलाफ गिरोह बंद की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए अनुमोदन भेजा गया था। उच्चाधिकारियों से अनुमोदन मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed