{"_id":"692c9c9dbbf75b33e301234b","slug":"up-board-exam-2026-centre-list-released-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची जारी: चार तक मांगी गईं आपत्तियां, 7,448 परीक्षा केंद्र किए गए हैं प्रस्तावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची जारी: चार तक मांगी गईं आपत्तियां, 7,448 परीक्षा केंद्र किए गए हैं प्रस्तावित
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:06 AM IST
सार
शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार तहसील स्तरीय समिति ने सत्यापन के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद को ऑनलाइन उपलब्ध कराई थी। इसके बाद परिषद की ओर से पूरे प्रदेश में 7,448 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए प्रस्तावित किया गया।
विज्ञापन
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षा केंद्रों की सूची रविवार को जारी कर दी। सूची ऑनलाइन देखी जा सकती है। संबंधित पक्ष चार दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। जनपदीय केंद्र निर्धारित समिति को 11 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण करना है।
Trending Videos
शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार तहसील स्तरीय समिति ने सत्यापन के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद को ऑनलाइन उपलब्ध कराई थी। इसके बाद परिषद की ओर से पूरे प्रदेश में 7,448 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए प्रस्तावित किया गया। इन स्कूलों की सूची जारी करने के साथ जिला स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति के परीक्षण और अनुमोदन के लिए वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। परीक्षा केंद्र के संबंध में संस्था, विद्यालय, विद्यार्थी अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक को कोई आपत्ति है तो वे ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सत्यापन के बाद बढ़ सकते हैं परीक्षा केंद्र
2025 की परीक्षा के लिए 7657 केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों की संख्या 8140 हो गई थी। अब 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए भी 7448 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं लेकिन आपत्तियों एवं इनके निस्तारण के बाद इनमें बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।