किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर से किसान यात्रा निकाल रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सोमवार को पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान सपाइयों ने खूब शोर शराबा किया। तमाम सपा नेताओं को पुलिस ने जहां एक ओर उनके घर में ही नजरबंद कर दिया तो वहीं जिला कार्यालय से किसान यात्रा निकाल रहे जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल समेत 60 से ज्यादा सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाइंस ले गई।
प्रयागराज में सपाइयों और पुलिस में झड़प, पूर्व सांसद समेत 60 से ज्यादा हुए गिरफ्तार
सपा द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में पहले ही एलान कर दिया गया था कि वह सोमवार को ट्रैक्टर से किसान यात्रा निकालेंगे। पार्टी कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ता एकत्र होने लगे। इस बीच जार्जटाउन स्थित पार्टी कार्यालय में सपाइयों के एकत्र होने की खबर मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां पार्टी कार्यालय की घेराबंदी कर दी।
इस पर सपाई अड़ गए कि वह शांतिपूर्ण ढंग से हर हाल में किसान यात्रा निकालेंगे। यहां पुलिस से सपाइयों की नोंक-झोंक भी हुई। सपाइयों ने किसानों के समर्थन में वहां नारेबाजी भी शुरू कर दी। कुछ ने जुलूस लेकर कलक्ट्रेट जाने का भी प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उन सभी आगे नहीं बढ़ने दिया। इससे नाराज सपाइयों की पुलिस से झड़प शुरू हो गई। वहां खूब धक्का मुक्की भी हुई।
सपाई प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने वहां मौजूद सपाइयों की गिरफ्तारी शुरू कर दी। यहां पुलिस ने जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, एमएलसी डा. मान सिंह यादव, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, रामवृक्ष यादव, दान बहादुर मधुर आदि को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस लाइंस भेजा गया।
दो दर्जन ट्रैक्टर के साथ थी यात्रा निकालने की तैयारी
सपाइयों ने किसान आंदोलन के समर्थन में दो दर्जन ट्रैक्टर के साथ किसान यात्रा निकालने की तैयारी कर रखी थी। लेकिन सुबह पुलिस के सख्त पहरे की वजह से महज सात ट्रैक्टर ही जार्जटाउन तक पहुंच सके। उधर, युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप यादव किसान यात्रा में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर के साथ सपा जिला कार्यालय की ओर बैरहना की ओर से बढ़ रहे थे लेकिन सीएमपी के पास रोककर गिरफ्तार कर लिया गया।