सब्सक्राइब करें

प्रयागराज में सपाइयों और पुलिस में झड़प, पूर्व सांसद समेत 60 से ज्यादा हुए गिरफ्तार 

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Tue, 08 Dec 2020 12:48 AM IST
विज्ञापन
Supporters and police clash in Prayaraj, more than 60 arrested
prayagraj news : किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। - फोटो : prayagraj

किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर से किसान यात्रा निकाल रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सोमवार को पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान सपाइयों ने खूब शोर शराबा किया। तमाम सपा नेताओं को पुलिस ने जहां एक ओर उनके घर में ही नजरबंद कर  दिया तो वहीं जिला कार्यालय से किसान यात्रा निकाल रहे जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल समेत 60 से ज्यादा सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाइंस ले गई। 

Trending Videos
Supporters and police clash in Prayaraj, more than 60 arrested
prayagraj news : किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। - फोटो : prayagraj

सपा द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में पहले ही एलान कर दिया गया था कि वह सोमवार को ट्रैक्टर से किसान यात्रा निकालेंगे। पार्टी कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ता एकत्र होने लगे। इस बीच जार्जटाउन स्थित पार्टी कार्यालय में सपाइयों के एकत्र होने की खबर मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां पार्टी कार्यालय की घेराबंदी कर दी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Supporters and police clash in Prayaraj, more than 60 arrested
prayagraj news : किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। - फोटो : prayagraj

इस पर सपाई अड़ गए कि वह शांतिपूर्ण ढंग से हर हाल में किसान यात्रा निकालेंगे। यहां पुलिस से सपाइयों की नोंक-झोंक भी हुई। सपाइयों ने किसानों के समर्थन में वहां नारेबाजी भी शुरू कर दी। कुछ ने जुलूस लेकर कलक्ट्रेट जाने का भी प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उन सभी आगे नहीं बढ़ने दिया। इससे नाराज सपाइयों की पुलिस से झड़प शुरू हो गई। वहां खूब धक्का मुक्की भी हुई।

Supporters and police clash in Prayaraj, more than 60 arrested
prayagraj news : किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। - फोटो : prayagraj

सपाई प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए।  बाद में पुलिस ने वहां मौजूद सपाइयों की गिरफ्तारी शुरू कर दी।  यहां पुलिस ने जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, एमएलसी डा. मान सिंह यादव, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, रामवृक्ष यादव, दान बहादुर मधुर आदि  को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस लाइंस भेजा गया। 

विज्ञापन
Supporters and police clash in Prayaraj, more than 60 arrested
prayagraj news : किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। - फोटो : prayagraj

दो दर्जन ट्रैक्टर के साथ थी यात्रा निकालने की तैयारी

सपाइयों ने किसान आंदोलन के समर्थन में दो दर्जन ट्रैक्टर के साथ किसान यात्रा निकालने की तैयारी कर रखी थी। लेकिन सुबह पुलिस के सख्त पहरे की वजह से महज सात ट्रैक्टर ही जार्जटाउन तक पहुंच सके। उधर, युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप यादव किसान यात्रा में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर के साथ सपा जिला कार्यालय की ओर बैरहना की ओर से बढ़ रहे थे लेकिन सीएमपी के पास रोककर गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed