{"_id":"6240a07638068e60382b0e60","slug":"tgt-pgt-2021-adjustment-of-selected-teachers-will-be-done-before-april-5","type":"story","status":"publish","title_hn":"टीजीटी-पीजीटी 2021 : पांच अप्रैल से पहले होगा चयनित शिक्षकों का समायोजन, आश्वासन मिलने के बाद चयन बोर्ड पर जारी धरना समाप्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टीजीटी-पीजीटी 2021 : पांच अप्रैल से पहले होगा चयनित शिक्षकों का समायोजन, आश्वासन मिलने के बाद चयन बोर्ड पर जारी धरना समाप्त
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 27 Mar 2022 11:05 PM IST
विज्ञापन
सार
युवा मंच के बैनर तले चयन बोर्ड पर धरना दे रहे अभ्यर्थी मांग कर रहे थे कि जब तक समायोजन नहीं होता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर चयनित अभ्यर्थियों के समायोजन को पूर्ण कराने का आग्रह किया था।

prayagraj news : UPSESSB
- फोटो : prayagraj
विज्ञापन
विस्तार
टीजीटी-पीजीटी 2021 में चयनित शिक्षकों को पांच अप्रैल से पहले विद्यालयों में समायोजित कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव की ओर से यह आश्वासन मिलने के बाद चयन बोर्ड पर पांच दिनों से जारी धरना रविवार को समाप्त कर दिया गया। चयनित अभ्यर्थियों समायोजन के लिए कई दिनों से चयन बोर्ड दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं।

Trending Videos
युवा मंच के बैनर तले चयन बोर्ड पर धरना दे रहे अभ्यर्थी मांग कर रहे थे कि जब तक समायोजन नहीं होता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर चयनित अभ्यर्थियों के समायोजन को पूर्ण कराने का आग्रह किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के पदाधिकारियों ने भी रविवार को चयन बोर्ड पर जारी धरने में शामिल होकर अभ्यर्थियों को आंदोलन को अपना समर्थन दिया। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह के अनुसार देर रात प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे और आश्वासन दिया कि पांच अप्रैल से पहले समायोजन पूर्ण कर लिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।