सब्सक्राइब करें

42 घंटे बाद भी टंकी से नीचे नहीं उतरा परिवार, मान मनौवल के लिए डीएम, आईजी और एडीजी पहुंचे मौके पर

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 09 Nov 2020 01:16 AM IST
विज्ञापन
The second day also did not land on the water tank, advocate Viru and his family
दूसरे दिन भी पानी की टंकी पर से नहीं उतरा अधिवक्ता और उनका परिवार। - फोटो : अमर उजाला

कैंट के बेली गांव स्थित 30 फीट ऊंची पानी की टंकी पर परिवार समेत चढ़े अधिवक्ता व दो अन्य लोग 42 घंटे बाद भी नीचे नहीं उतारे जा सके। रात के बाद दिन भर उनकी मान-मनौव्वल जारी रही लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। वह अपने उत्पीड़न की सीबीआई जांच समेत 13 सूत्रीय मांगों पर अड़े रहे। शाम को एडीजी, आईजी, डीएम, एसएसपी समेत अन्य अफसर भी पहुंचे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिलहाल देर रात तक उन्हें नीचे उतारने की कोशिशें जारी रहीं। 

loader
Trending Videos
The second day also did not land on the water tank, advocate Viru and his family
prayagraj news : दूसरे दिन भी पानी की टंकी पर से नहीं उतरा अधिवक्ता और उनका परिवार। - फोटो : prayagraj

हरदोई निवासी अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह ने अपने तीन परिजनों व दो अन्य लोगों संग शनिवार सुबह छह बजे के करीब उक्त टंकी पर चढ़कर भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। उम्मीद थी कि रात होने पर वह  नीचे उतर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें नहीं उतारा जा सका और वह टंकी पर ही चढ़े रहे। सुबह एक बार फिर सीओ व कैंट इंस्पेक्टर ने बातचीत शुरू की। मोबाइल व लाउडहेलर के जरिये उनसे नीचे उतरने की अपील की। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन
The second day also did not land on the water tank, advocate Viru and his family
prayagraj news : दूसरे दिन भी पानी की टंकी पर से नहीं उतरा अधिवक्ता और उनका परिवार। - फोटो : prayagraj

इस तहर मान-मनौव्वल करते दिन भर का समय बीत गया। शाम को एडीजी जोन प्रयागराज प्रेमप्रकाश के साथ ही डीएम भानुचंद गोस्वामी व आईजी केपी सिंह समेत अन्य अफसरों ने पहुंचकर भी अधिवक्ता व उनके परिवार से बातचीत की। शासन तक उनकी मांगों को पहुंचाने का आश्वासन दिया लेकिन बात नहीं बनी। अधिवक्ता व उसका परिवार नीचे उतरने को राजी नहीं हुए। रात 12 बजे के करीब खबर लिखे जाने तक कैंट पुलिस उनसे बातचीत में जुटी थी। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि टंकी पर चढ़े लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह नीचे उतर आएं। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल कोशिश यही है कि उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा जा सके। 

The second day also did not land on the water tank, advocate Viru and his family
prayagraj news : पानी की टंकी पर चढ़े परिवार से नीचे उतरने के लिए बातचीत के लिए पहुंचे आलाअधिकारी। - फोटो : prayagraj

रस्सी से भेजा गया भोजन, पॉवर बैंक

पुलिस ने बताया कि पहले दिन टंकी पर चढ़े अधिवक्ता व उसके परिजनों ने भूख हड़ताल पर होने की बात कही। लेकिन रविवार को उनकी ओर से खाना व पानी की मांग की गई। जिसके बाद दोनों ही चीजें रस्सी के सहारे उन तक पहुंचाई गईं। यहां तक कि मोबाइल चार्ज करने के लिए पॉवर बैंक भी झोले में रखकर रस्सी के सहारे भेजा गया। इससे पहले कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए अधिवक्ता की हरदोई जिला प्रशासन व पुलिस अफसरों से भी बात कराई गई लेकिन इसके बावजूद वह नीचे उतरने को राजी नहीं हुआ। 

विज्ञापन
The second day also did not land on the water tank, advocate Viru and his family
prayagraj news : पानी की टंकी पर चढ़े परिवार से नीचे उतरने के लिए बातचीत के लिए पहुंचे आलाअधिकारी। - फोटो : prayagraj

वीडियो जारी कर बताईं मांगें

टंकी पर चढ़े अधिवक्ता ने वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन को अपनी 13 सूत्रीय मांगें बताई हैं। जिसमें आरोप लगाया गया है कि गांव का ही एक दबंग व उसका दरोगा भाई लगातार उसका उत्पीडन कर रहे हैं। इनका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है। चार साल पहले उसके भाई के गायब किए जाने, फंसाने के लिए घर में बंदर को मारकर दफनाने, जमीन कब्जा किए जाने, मकान ढहाने, हरी फसल जोतने व अन्य मामलों में कार्रवाई नहीं की गई। लगातार शिकायतों के बाद भी डीएम व एसपी ने सुनवाई नहीं की।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed