{"_id":"693b0dc5c9e5b8fd600549a8","slug":"crowds-gathered-at-the-fair-even-after-its-closing-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-146897-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: समापन के बाद भी मेले में उमड़ी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: समापन के बाद भी मेले में उमड़ी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
श्रवण धाम में लकड़ी के बने हुए सामानों की खरीददारी करतीं महिलाएं।
विज्ञापन
श्रवणक्षेत्र। श्रवण धाम में सात दिवसीय मेले का समापन बुधवार को ही हो गया है, लेकिन बृहस्पतिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। प्रशासन की ओर से औपचारिक रूप से मेला समाप्त होने के बावजूद धार्मिक स्थल पर भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। मेले के आठवें दिन भी लोगों की भीड़ उमड़ी। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया।
पितृ पूजा, मातृ पूजा और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते रहे। पूरे क्षेत्र में आस्था और उत्साह का माहौल बना रहा। झूला संचालक मुकेश और रमेश ने बताया कि उन्हें 12 दिसंबर तक संचालन की अनुमति मिली है। उनका कहना है कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अगले एक-दो दिन तक झूला चलने की संभावना बनी रहेगी।
लोग धार्मिक दर्शन करने के साथ बच्चों और परिवार के साथ झूलों का आनंद भी ले रहे हैं। मेले में व्यापारियों की बिक्री इस बार काफी बढ़ी। लकड़ी के तख्ते, मेज, कुर्सी आदि वस्तुओं की अच्छी ब्रिकी हुई। श्रद्धालुओं ने घरों में पूजा व अन्य कार्यक्रमों के लिए कई सामान खरीदे। स्थानीय व्यापारियों महेंद्र, अखिलेश का कहना है कि पिछले साल की तुलना में बिक्री अधिक रही, जिससे उन्हें अच्छा लाभ मिला है।
Trending Videos
पितृ पूजा, मातृ पूजा और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते रहे। पूरे क्षेत्र में आस्था और उत्साह का माहौल बना रहा। झूला संचालक मुकेश और रमेश ने बताया कि उन्हें 12 दिसंबर तक संचालन की अनुमति मिली है। उनका कहना है कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अगले एक-दो दिन तक झूला चलने की संभावना बनी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोग धार्मिक दर्शन करने के साथ बच्चों और परिवार के साथ झूलों का आनंद भी ले रहे हैं। मेले में व्यापारियों की बिक्री इस बार काफी बढ़ी। लकड़ी के तख्ते, मेज, कुर्सी आदि वस्तुओं की अच्छी ब्रिकी हुई। श्रद्धालुओं ने घरों में पूजा व अन्य कार्यक्रमों के लिए कई सामान खरीदे। स्थानीय व्यापारियों महेंद्र, अखिलेश का कहना है कि पिछले साल की तुलना में बिक्री अधिक रही, जिससे उन्हें अच्छा लाभ मिला है।