{"_id":"693b101e45aa8346cf066314","slug":"random-list-of-ecce-educator-appointment-cancelled-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-146891-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: ईसीसीई एजुकेटर नियुक्ति की रैंडम सूची निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: ईसीसीई एजुकेटर नियुक्ति की रैंडम सूची निरस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। ईसीसीई एजुकेटर पदों पर नियुक्ति के लिए तैयार की गई रैंडम सूची को डीएम अनुपम शुक्ला ने निरस्त कर दिया है। बृहस्पतिवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने डीएम कार्यालय का घेराव कर लिया। इसके बाद डीएम से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। डीएम ने रैंडम सूची को निरस्त करते हुए नए सिरे से सभी का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।
कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई एजुकेटर के 141 पदों के लिए जिला सेवायोजन पोर्टल पर 9367 आवेदन आए थे।
इसमें रैंडम सूची में ईसीसीई एजुकेटर 423 अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए 12 व 13 दिसंबर को बुलाया गया था। रैंडम सूची जारी होने की सूचना मिलते हुए अभ्यर्थी दंग रह गए।
Trending Videos
कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई एजुकेटर के 141 पदों के लिए जिला सेवायोजन पोर्टल पर 9367 आवेदन आए थे।
इसमें रैंडम सूची में ईसीसीई एजुकेटर 423 अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए 12 व 13 दिसंबर को बुलाया गया था। रैंडम सूची जारी होने की सूचना मिलते हुए अभ्यर्थी दंग रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन