{"_id":"693b1057fa1e8dd9740cc5d4","slug":"the-30-km-long-tanda-surhurpur-road-will-be-widened-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-146887-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: 30 किमी लंबे टांडा-सुरहुरपुर मार्ग का होगा चौड़ीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: 30 किमी लंबे टांडा-सुरहुरपुर मार्ग का होगा चौड़ीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
टांडा से सुरहुरपुर जाने वाला मार्ग।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। लोक निर्माण विभाग की ओर से नॉर्थ-साउथ कॉरीडोर विकास के लिए जिले के टांडा से सुरहुरपुर जाने वाले मार्ग का चयन किया गया है। करीब 30 किमी लंबे इस मार्ग को 14 मीटर चौड़ा किया जाएगा। 160 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य होगा। विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। मार्ग का चौड़ीकरण होने से लाखों लोगों को सहूलियत मिलेगी।
टांडा से पकड़ी भोजपुर, बरियावन बाजार, सुल्तानगढ़, सम्मनपुर, बलुआ बहादुरपुर, पट्टी, गुआ पाकड़, आजनपारा, कुल्हिया पाटी समेत सुरहुरपुर तक करीब 30 किमी लंबा मार्ग है। यह मार्ग शाहगंज होते हुए जौनपुर और टांडा की ओर से अयोध्या को जोड़ता है। इस मार्ग पर प्रतिदिन दो लाख से अधिक लोगों को आवागमन होता है। मार्ग कहीं पर 3.50 मीटर तो कहीं पांच और सात मीटर तक चौड़ा है। सड़क के दोनों को खंती है।
ऐसे में इस संकरे मार्ग से आवागमन काफी कठिन है। आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं। बीते सोमवार को इसी मार्ग पर सम्मनपुर थाना इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत भी हो गई थी। एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय के प्रस्ताव पर इस मार्ग को नॉर्थ साउथ कॉरीडोर योजना में शामिल किया गया है। इसको स्वीकृति देने के लिए मुख्य सचिव को पत्र भेज दिया गया है।
मार्ग चौड़ा होने से लोगों को होगी सहूलियत
कटघर कमाल के शमीम हैदर ने बताया कि मार्ग संकरा होने के कारण कई प्रमुख चौराहों व तिराहों पर आए दिन जाम लगता है। इससे आवागमन प्रभावित होता है। सम्मनपुर के अनवर आलम ने बताया कि इन दिनों गन्ना ट्रॉलियां सड़क पर दौड़ रही हैं। कई बार इनके कारण हादसे होते हैं। मार्ग चौड़ा होने से लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। सम्मनपुर के सर्वेश पांडेय ने कहा कि स्कूली बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तेज रफ्तार वाहनों से हादसों का खतरा बना रहता है।
Trending Videos
टांडा से पकड़ी भोजपुर, बरियावन बाजार, सुल्तानगढ़, सम्मनपुर, बलुआ बहादुरपुर, पट्टी, गुआ पाकड़, आजनपारा, कुल्हिया पाटी समेत सुरहुरपुर तक करीब 30 किमी लंबा मार्ग है। यह मार्ग शाहगंज होते हुए जौनपुर और टांडा की ओर से अयोध्या को जोड़ता है। इस मार्ग पर प्रतिदिन दो लाख से अधिक लोगों को आवागमन होता है। मार्ग कहीं पर 3.50 मीटर तो कहीं पांच और सात मीटर तक चौड़ा है। सड़क के दोनों को खंती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में इस संकरे मार्ग से आवागमन काफी कठिन है। आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं। बीते सोमवार को इसी मार्ग पर सम्मनपुर थाना इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत भी हो गई थी। एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय के प्रस्ताव पर इस मार्ग को नॉर्थ साउथ कॉरीडोर योजना में शामिल किया गया है। इसको स्वीकृति देने के लिए मुख्य सचिव को पत्र भेज दिया गया है।
मार्ग चौड़ा होने से लोगों को होगी सहूलियत
कटघर कमाल के शमीम हैदर ने बताया कि मार्ग संकरा होने के कारण कई प्रमुख चौराहों व तिराहों पर आए दिन जाम लगता है। इससे आवागमन प्रभावित होता है। सम्मनपुर के अनवर आलम ने बताया कि इन दिनों गन्ना ट्रॉलियां सड़क पर दौड़ रही हैं। कई बार इनके कारण हादसे होते हैं। मार्ग चौड़ा होने से लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। सम्मनपुर के सर्वेश पांडेय ने कहा कि स्कूली बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तेज रफ्तार वाहनों से हादसों का खतरा बना रहता है।