{"_id":"69385e2354ea56c8430cd196","slug":"demand-to-restart-lucknow-varanasi-passenger-train-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-146759-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन फिर शुरू करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन फिर शुरू करने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। कोरोना काल में बंद की गई लखनऊ से वाराणसी जंक्शन तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को पुनः शुरू कराने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार को शिवसेना यूबीटी की जिला इकाई ने इस मुद्दे को उठाते हुए रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिसे प्रभारी एसडीएम संजय मिश्रा ने प्राप्त किया।
जिला प्रमुख गिरीश तिवारी आज़ाद के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के बंद होने से जिले के आम नागरिक बेहद प्रभावित हुए हैं। पहले यह ट्रेन कम किराए और सुविधाजनक समय पर यात्रा का आसान साधन थी। बड़ी संख्या में श्रमिक, छात्र, व्यापारी और श्रद्धालु रोजाना इस ट्रेन से लखनऊ और वाराणसी के बीच आवागमन करते थे। ट्रेन बंद होने के बाद लोगों को अब महंगे और असुविधाजनक विकल्पों का सहारा लेना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि यह ट्रेन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इससे यात्रियों को अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ मंदिर तक सुगमता से पहुंचने की सुविधा मिलती थी।प्रतिनिधियों का कहना है कि ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू होने से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी दैनिक यात्रा सुगम हो जाएगी। इस मौके पर जिपं सदस्य पवन सिंह, मनीष शर्मा, प्रिंस मौर्य, कृष्णा, प्रभात पांडेय, रामनिहाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
जिला प्रमुख गिरीश तिवारी आज़ाद के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के बंद होने से जिले के आम नागरिक बेहद प्रभावित हुए हैं। पहले यह ट्रेन कम किराए और सुविधाजनक समय पर यात्रा का आसान साधन थी। बड़ी संख्या में श्रमिक, छात्र, व्यापारी और श्रद्धालु रोजाना इस ट्रेन से लखनऊ और वाराणसी के बीच आवागमन करते थे। ट्रेन बंद होने के बाद लोगों को अब महंगे और असुविधाजनक विकल्पों का सहारा लेना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि यह ट्रेन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इससे यात्रियों को अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ मंदिर तक सुगमता से पहुंचने की सुविधा मिलती थी।प्रतिनिधियों का कहना है कि ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू होने से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी दैनिक यात्रा सुगम हो जाएगी। इस मौके पर जिपं सदस्य पवन सिंह, मनीष शर्मा, प्रिंस मौर्य, कृष्णा, प्रभात पांडेय, रामनिहाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन