{"_id":"69235f4c02d1673a8e04b0f6","slug":"doctors-were-not-found-at-the-public-health-fair-and-no-tests-were-conducted-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-145847-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: जनआरोग्य मेला में नहीं मिले चिकित्सक, जांच भी नहीं हुई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: जनआरोग्य मेला में नहीं मिले चिकित्सक, जांच भी नहीं हुई
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। रविवार को जिले 36 उपकेंद्रों पर जन आरोग्य मेला लगा था। इसका उद्देश्य है कि लोगों को घर के पास ही रोगियों को समुचित इलाज मिल सके लेकिन चिकित्सक के न होने से रोगियों को भटकना पड़ा। वहीं कुछ स्थानों पर रोगियों को उपचार तो मिला लेकिन जांच की सुविधा नहीं मिली।
बसखारी के मुंडेरा पीएचसी पर सुबह रोगियों की भीड़ थी लेकिन इलाज करने वाले चिकित्सक ही गायब रहे। मौके पर केवल एलटी व एक स्टाॅफ नर्स ही ऐसे में कुछ लोगों ने दवाओं से काम चलाया लेकिन कुछ लोग ऐसे ही वापस लौट गए। पूछने पर बताया कि डॉक्टर सीएचसी गए हैं। रामपाल ने बताया कि चिकित्सक नहीं मिले। हालांकि दोपहर तक वह वापस नहीं आए थे। वहीं पीएचसी में मेले चिकित्सक तो रहे लेकिन सामान्य तौर पर रोगियों को दवाएं देकर ही लौटा दिया गया। यहां पर महमूदपुर के आशाराम यादव डॉक्टर को दिखाने के साथ जांच कराने आए थे लेकिन दवा तो मिल गई जांच नहीं पाई है। प्रभारी सीएमओ डॉ. सालिकराम पासवान ने बताया कि सभी केंद्रों पर चिकित्सकों की तैनाती है इसके बाद भी लापरवाही बरती गई तो जांच कराई जाएगी।
Trending Videos
बसखारी के मुंडेरा पीएचसी पर सुबह रोगियों की भीड़ थी लेकिन इलाज करने वाले चिकित्सक ही गायब रहे। मौके पर केवल एलटी व एक स्टाॅफ नर्स ही ऐसे में कुछ लोगों ने दवाओं से काम चलाया लेकिन कुछ लोग ऐसे ही वापस लौट गए। पूछने पर बताया कि डॉक्टर सीएचसी गए हैं। रामपाल ने बताया कि चिकित्सक नहीं मिले। हालांकि दोपहर तक वह वापस नहीं आए थे। वहीं पीएचसी में मेले चिकित्सक तो रहे लेकिन सामान्य तौर पर रोगियों को दवाएं देकर ही लौटा दिया गया। यहां पर महमूदपुर के आशाराम यादव डॉक्टर को दिखाने के साथ जांच कराने आए थे लेकिन दवा तो मिल गई जांच नहीं पाई है। प्रभारी सीएमओ डॉ. सालिकराम पासवान ने बताया कि सभी केंद्रों पर चिकित्सकों की तैनाती है इसके बाद भी लापरवाही बरती गई तो जांच कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन