{"_id":"692360be57081f6d5003eafe","slug":"marudhar-express-delayed-by-five-hours-passengers-upset-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-145826-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: मरुधर एक्सप्रेस पांच घंटे लेट, यात्री हुए परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: मरुधर एक्सप्रेस पांच घंटे लेट, यात्री हुए परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। सहालग का सीजन चल रहा है और ऐसे समय में रिश्तेदारों की शादियों में समय पर पहुंचना यात्रियों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। ट्रेनों की बिगड़ी चाल अब तक सुधर नहीं पाई है, जिसके कारण लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 12 घंटे के सफर में 17 घंटे तक लग रहे हैं। अकबरपुर से गुजरने वाली अधिकांश अप-डाउन ट्रेनों की स्थिति ऐसी ही बनी हुई है।
स्टेशनों पर भीड़ का आलम यह है कि जनरल से लेकर एसी और स्लीपर सभी बोगियां पूरी तरह भरी हुई हैं। रविवार सुबह जब अकबरपुर स्टेशन पर दून एक्सप्रेस पहुँची, तो ट्रेन रुकने से पहले ही यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए होड़ करते नजर आए। दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता जाने वाली ट्रेनों में तो सीट मिलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार के अनुसार, कुछ ट्रेनें देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं और यात्रियों को इसकी जानकारी लगातार उपलब्ध कराई जा रही है।
ट्रेन में नहीं मिल रही बैठने की जगह
रविवार को रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने कानपुर जा रहे टांडा निवासी रमेश वर्मा ने बताया कि ट्रेन काफी देरी से चल रही है, ऐसे में समय पर पहुंचना मुश्किल है। वहीं, ओमानंद का परिवार जब अकबरपुर पहुंचा तो उन्होंने बताया कि आरक्षित सीट होने के बावजूद टॉयलेट तक पहुंचना कठिन हो गया, क्योंकि गैलरी यात्रियों और उनके सामान से भरी हुई थी।
अकबरपुर स्टेशन पर देर से पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें
14853 मरुधर एक्सप्रेस – 5 घंटे
14854 मरुधर एक्सप्रेस – 4.5 घंटे
13152 कोलकाता एक्सप्रेस – 2 घंटे 19 मिनट
13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस – 2 घंटे
04217 मऊ एक्सप्रेस – 1 घंटे 40 मिनट
19321 इंदौर–पटना एक्सप्रेस – 1.5 घंटे
19165 दरभंगा–साबरमती एक्सप्रेस – 1.5 घंटे
13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस – 1 घंटे
Trending Videos
स्टेशनों पर भीड़ का आलम यह है कि जनरल से लेकर एसी और स्लीपर सभी बोगियां पूरी तरह भरी हुई हैं। रविवार सुबह जब अकबरपुर स्टेशन पर दून एक्सप्रेस पहुँची, तो ट्रेन रुकने से पहले ही यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए होड़ करते नजर आए। दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता जाने वाली ट्रेनों में तो सीट मिलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार के अनुसार, कुछ ट्रेनें देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं और यात्रियों को इसकी जानकारी लगातार उपलब्ध कराई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन में नहीं मिल रही बैठने की जगह
रविवार को रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने कानपुर जा रहे टांडा निवासी रमेश वर्मा ने बताया कि ट्रेन काफी देरी से चल रही है, ऐसे में समय पर पहुंचना मुश्किल है। वहीं, ओमानंद का परिवार जब अकबरपुर पहुंचा तो उन्होंने बताया कि आरक्षित सीट होने के बावजूद टॉयलेट तक पहुंचना कठिन हो गया, क्योंकि गैलरी यात्रियों और उनके सामान से भरी हुई थी।
अकबरपुर स्टेशन पर देर से पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें
14853 मरुधर एक्सप्रेस – 5 घंटे
14854 मरुधर एक्सप्रेस – 4.5 घंटे
13152 कोलकाता एक्सप्रेस – 2 घंटे 19 मिनट
13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस – 2 घंटे
04217 मऊ एक्सप्रेस – 1 घंटे 40 मिनट
19321 इंदौर–पटना एक्सप्रेस – 1.5 घंटे
19165 दरभंगा–साबरमती एक्सप्रेस – 1.5 घंटे
13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस – 1 घंटे