{"_id":"6923603020093b9eff0acce3","slug":"vehicles-will-not-be-allowed-to-proceed-towards-ayodhya-till-10-pm-on-november-26-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-145828-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: 26 नवंबर रात 10 बजे तक अयोध्या की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: 26 नवंबर रात 10 बजे तक अयोध्या की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन
Vehicles will not be allowed to proceed towards Ayodhya till 10 pm on November 26.
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर 25 नवंबर को प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम के चलते जिले में ट्रैफिक डायवर्जन रविवार रात 11 बजे से शुरू हो गया। ऐसे में छोटे व बड़े वाहन सीधे अयोध्या की ओर नहीं जा सकेंगे। यह डायवर्जन व्यवस्था 26 नवंबर रात 10 बजे तक लागू रहेगी। पुलिस ने शाम से ही यातायात व्यवस्था संभाल ली है।
वाहनों को अलग-अलग रास्तों से निकाला जाएगा। पुलिस ने डायवर्जन प्वाइंट पर कैंप लगाकर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। यहां बैरियर लगाकर सभी प्रकार के भारी वाहनों को रोका जा रहा है। गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती व कलवारी से अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को सम्हरिया चौराहा से डायवर्ट कर इनामीपुर पुल से नीचे होते हुए अकबरपुर और वहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। कलवारी पुल बंद होने के कारण उस मार्ग से आवाजाही संभव नहीं होगी। अलीगंज के सम्हरिया चौराहा से सेवागंज बैरियर होकर अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। अहिरौली क्षेत्र में यादव नगर तिराहा से अयोध्या जाने वाले भारी वाहन सुल्तानपुर रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
यह हैं डायवर्जन प्वांइट
सम्हरिया, सेवागंज, यादव नगर, चनहा चौराहा, अन्नावा, पहितीपुर मोड़, गोहन्ना, संघतिया पुलिस चौकी, नेवतरिया, याकूबपुर कटरिया, तहसील तिराहा अकबरपुर, इनामीपुर,बिडहल घाट, बावली चौक, रामनगर, नेवरी, जलालपुर, मालीपुर हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
पूर्वांचल से पकड़े लखनऊ का रास्ता
यातायात प्रभारी जयबहादुर यादव ने बताया कि तीनों दिन तक यह डायवर्जन लागू रहेगा। जिसका कड़ाई से पालन होगा। ऐसे में लखनऊ की ओर जाने वाले छोटे वाहन शहर के अंदर न प्रवेश कर सीधे पूर्वांचल का रास्ते पकडे तो बेहतर होगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
100 से अधिक पुलिस कर्मियों की लगी ड्यूटी
यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों के साथ सिविल पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे। जिसमें पांच निरीक्षक, 14 उपनिरीक्षक के अलावा महिला पुलिस कर्मियों के साथ अन्य जवान तैनात रहेंगे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
कैमरों से हो रही निगरानी
डायवर्जन मार्ग पर पुलिस शाम से ही सक्रिय है। वाहनों को रोंका जा रहा है। किसी को कोई असुविधा न हो इसके लिए पुलिस कर्मी बराबर सहयोग कर रहे हैं। वहीं पूरे मार्ग की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
नीतीश कुमार तिवारी, सीओ यातयात
Trending Videos
वाहनों को अलग-अलग रास्तों से निकाला जाएगा। पुलिस ने डायवर्जन प्वाइंट पर कैंप लगाकर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। यहां बैरियर लगाकर सभी प्रकार के भारी वाहनों को रोका जा रहा है। गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती व कलवारी से अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को सम्हरिया चौराहा से डायवर्ट कर इनामीपुर पुल से नीचे होते हुए अकबरपुर और वहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। कलवारी पुल बंद होने के कारण उस मार्ग से आवाजाही संभव नहीं होगी। अलीगंज के सम्हरिया चौराहा से सेवागंज बैरियर होकर अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। अहिरौली क्षेत्र में यादव नगर तिराहा से अयोध्या जाने वाले भारी वाहन सुल्तानपुर रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह हैं डायवर्जन प्वांइट
सम्हरिया, सेवागंज, यादव नगर, चनहा चौराहा, अन्नावा, पहितीपुर मोड़, गोहन्ना, संघतिया पुलिस चौकी, नेवतरिया, याकूबपुर कटरिया, तहसील तिराहा अकबरपुर, इनामीपुर,बिडहल घाट, बावली चौक, रामनगर, नेवरी, जलालपुर, मालीपुर हैं।
पूर्वांचल से पकड़े लखनऊ का रास्ता
यातायात प्रभारी जयबहादुर यादव ने बताया कि तीनों दिन तक यह डायवर्जन लागू रहेगा। जिसका कड़ाई से पालन होगा। ऐसे में लखनऊ की ओर जाने वाले छोटे वाहन शहर के अंदर न प्रवेश कर सीधे पूर्वांचल का रास्ते पकडे तो बेहतर होगा।
100 से अधिक पुलिस कर्मियों की लगी ड्यूटी
यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों के साथ सिविल पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे। जिसमें पांच निरीक्षक, 14 उपनिरीक्षक के अलावा महिला पुलिस कर्मियों के साथ अन्य जवान तैनात रहेंगे।
कैमरों से हो रही निगरानी
डायवर्जन मार्ग पर पुलिस शाम से ही सक्रिय है। वाहनों को रोंका जा रहा है। किसी को कोई असुविधा न हो इसके लिए पुलिस कर्मी बराबर सहयोग कर रहे हैं। वहीं पूरे मार्ग की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
नीतीश कुमार तिवारी, सीओ यातयात