{"_id":"6714233c8f0515270b014304","slug":"112-lakh-beneficiaries-will-get-free-gas-cylinders-on-diwali-amethi-news-c-96-1-ame1002-127871-2024-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: दिवाली पर 1.12 लाख लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलिंडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: दिवाली पर 1.12 लाख लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलिंडर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 20 Oct 2024 02:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एक लाख 12 हजार दो सौ लाभार्थियों को दिवाली पर मुफ्त गैस सिलिंडर योजना का लाभ मिलेगा। लाभार्थियों को सिलिंडर के लिए पहले संपूर्ण राशि भुगतान करनी होगी। उसके बाद लाभार्थियों के बैंक खाते में अनुदान राशि अंतरित होगी।
जिले में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जिले के 1,71,527 उपभोक्ताओं का प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत चयन हुआ है। केंद्र सरकार ने लाभार्थियों को साल में दो बार होली व दिवाली पर मुफ्त सिलिंडर देने की योजना बनाई है। योजना के तहत उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी पर नकद भुगतान करना होगा।
भुगतान के बाद तीन-चार दिन के भीतर उनके बैंक खाते में अनुदान राशि अंतरित हो जाएगी। योजना को पारदर्शी बनाने के लिए आधार का प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है। पूर्ति विभाग की ओर से लगातार प्रचार-प्रसार व एजेंसी की ओर से शिविर आयोजित होने के बाद अब तक सिर्फ एक लाख 12 हजार दो सौ उपभोक्ताओं की ई केवाईसी हो सकी है। ऐसे में दिवाली पर आधार प्रमाणीकरण करवाने वाले उपभोक्ताओं को ही योजना का लाभ मिलेगा।
आधार प्रमाणीकरण के बाद ही मिलेगा लाभ
जिला पूर्ति अधिकारी शशिकांत ने बताया है कि जिन लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक होंगे और जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वही इस योजना का लाभ ले सकेंगे। योजना का लाभ 14.2 किग्रा. के उज्ज्वला लाभार्थियों को एक ही सिलिंडर पर दिया जाएगा। उपभोक्ता गैस वितरक एजेंसी से संपर्क कर आधार प्रमाणीकरण करा लें, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।
Trending Videos
जिले में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जिले के 1,71,527 उपभोक्ताओं का प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत चयन हुआ है। केंद्र सरकार ने लाभार्थियों को साल में दो बार होली व दिवाली पर मुफ्त सिलिंडर देने की योजना बनाई है। योजना के तहत उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी पर नकद भुगतान करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भुगतान के बाद तीन-चार दिन के भीतर उनके बैंक खाते में अनुदान राशि अंतरित हो जाएगी। योजना को पारदर्शी बनाने के लिए आधार का प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है। पूर्ति विभाग की ओर से लगातार प्रचार-प्रसार व एजेंसी की ओर से शिविर आयोजित होने के बाद अब तक सिर्फ एक लाख 12 हजार दो सौ उपभोक्ताओं की ई केवाईसी हो सकी है। ऐसे में दिवाली पर आधार प्रमाणीकरण करवाने वाले उपभोक्ताओं को ही योजना का लाभ मिलेगा।
आधार प्रमाणीकरण के बाद ही मिलेगा लाभ
जिला पूर्ति अधिकारी शशिकांत ने बताया है कि जिन लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक होंगे और जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वही इस योजना का लाभ ले सकेंगे। योजना का लाभ 14.2 किग्रा. के उज्ज्वला लाभार्थियों को एक ही सिलिंडर पर दिया जाएगा। उपभोक्ता गैस वितरक एजेंसी से संपर्क कर आधार प्रमाणीकरण करा लें, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।