{"_id":"691f653e297b3d5f2100c1b7","slug":"sonakshi-tops-in-essay-saurabh-tops-in-speech-amethi-news-c-96-1-ame1002-152746-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: निबंध में सोनाक्षी, भाषण में सौरभ अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: निबंध में सोनाक्षी, भाषण में सौरभ अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। मिशन प्रबोधन के अंतर्गत बृहस्पतिवार को राजकीय हाईस्कूल हरिहरपुर में शैक्षिक गोष्ठी और प्रतियोगिता हुई। प्रतिभागी छात्रों ने निर्धारित विषयों पर अपनी समझ प्रस्तुत की। प्रतियोगिता पूरी होने पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। छात्रों को परीक्षा तैयारी से जुड़े उपयोगी सुझाव भी दिए गए।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सलोनी और अंजू संयुक्त रूप से प्रथम रहीं। आयुषी और संगम को द्वितीय स्थान मिला। लक्ष्मी और सोनाक्षी संयुक्त रूप से तृतीय रहीं। निबंध में सोनाक्षी प्रथम, अभिषेक और अंजू संयुक्त रूप से द्वितीय, जबकि लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में सौरभ प्रथम, अभिषेक द्वितीय और शबनम तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामकुमार यादव ने कहा कि नियमित अध्ययन, समय का संतुलित उपयोग और आत्म अनुशासन सफलता के प्रमुख तत्व हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में ज्ञान के साथ धैर्य और आत्मविश्वास भी जरूरी है। कठिन विषयों को समझने का निरंतर प्रयास बेहतर परिणाम देता है। शिक्षक अशोक कश्यप, सुनील शुक्ल और पुष्पेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को लक्ष्य तय करने, सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और अभ्यास जारी रखने की सलाह दी। अंत में विजेताओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। (संवाद)
Trending Videos
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सलोनी और अंजू संयुक्त रूप से प्रथम रहीं। आयुषी और संगम को द्वितीय स्थान मिला। लक्ष्मी और सोनाक्षी संयुक्त रूप से तृतीय रहीं। निबंध में सोनाक्षी प्रथम, अभिषेक और अंजू संयुक्त रूप से द्वितीय, जबकि लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में सौरभ प्रथम, अभिषेक द्वितीय और शबनम तृतीय स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामकुमार यादव ने कहा कि नियमित अध्ययन, समय का संतुलित उपयोग और आत्म अनुशासन सफलता के प्रमुख तत्व हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में ज्ञान के साथ धैर्य और आत्मविश्वास भी जरूरी है। कठिन विषयों को समझने का निरंतर प्रयास बेहतर परिणाम देता है। शिक्षक अशोक कश्यप, सुनील शुक्ल और पुष्पेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को लक्ष्य तय करने, सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और अभ्यास जारी रखने की सलाह दी। अंत में विजेताओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। (संवाद)