सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amethi News ›   No clue about the jewel robbers even after 48 hours

Amethi News: गहने लूटने वालों का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं

संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी Updated Fri, 21 Nov 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
No clue about the jewel robbers even after 48 hours
विज्ञापन
संग्रामपुर। थरिया बड़गांव के पास मंगलवार शाम सराफा व्यापारी जय प्रकाश सोनी उर्फ पुन्नू से छह लाख की ज्वेलरी लूटे जाने के मामले में पुलिस 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी खाली हाथ है। पुलिस अभी भी बदमाशों को पकड़ना तो दूर उनकी पहचान तक करने में सफल नहीं हुई है।
Trending Videos

मामले के खुलासे के लिए संग्रामपुर पुलिस के साथ एसओजी टीम को भी जांच में लगाया गया। बुधवार रात पीड़ित की तहरीर पर दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस टीमें बदमाशों की पहचान के लिए मोबाइल की सीडीआर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। घटना स्थल से लगभग 400 मीटर पहले एक मकान में लगे कैमरे में व्यापारी के गुजरने और पीछे दो बाइक पर सवार युवकों के चलने का फुटेज मिला है। हालांकि, कैमरे की गुणवत्ता कमजोर होने से उनके चेहरे स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि विशेषरगंज कालीमाई तिराहे पर लगा कैमरा बंद था। पीड़ित व्यापारी ने कहा कि यदि प्रारंभिक स्तर पर कार्रवाई तेजी से होती तो संभव है कि बदमाश दूर नहीं जा पाते। आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद त्वरित कार्रवाई न होने से बदमाश आसानी से भाग निकलने में सफल रहे। सीओ मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि कई टीमें जांच कर रही हैं। अभी कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला है। सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।
व्यापारियों में बढ़ी चिंता
घटना के बाद इलाके के सराफा व्यापारियों में चिंता बढ़ गई है। व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते निष्कर्ष नहीं निकलते तो बाजार में सुरक्षा को लेकर आशंका बढ़ती है। कई व्यापारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग भी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed