{"_id":"68cc5c92ace01536210b05e0","slug":"accused-of-taking-jewelry-by-holding-a-woman-hostage-amethi-news-c-96-1-ame1002-148737-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: महिला को बंधक बनाकर गहने ले जाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: महिला को बंधक बनाकर गहने ले जाने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
जगदीशपुर। उतेलवा की एक निजी कॉलोनी में रहने वाली नादिरा बेगम ने आरोप लगाया है कि बुधवार शाम बदमाश घर में घुस आए और उन्हें बंधक बनाकर कीमती गहने ले गए। इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पीड़िता का कहना है कि वह अपनी बेटियों हिरा फातिमा और नुसरत जहां के साथ रहती है। घटना के समय घर के पुरुष सदस्य बाहर थे। बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे बेटियां मौसी की लड़की के साथ दूध लेने दुकान पर गई थीं। तभी बदमाश घर में घुस आए और नादिरा बेगम को कब्जे में लेकर गहने समेट ले गए। कुछ देर बाद जब बेटियां लौटीं तो बदमाश भाग चुके थे। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा घर की ओर नहीं थी। पीछे और बगल की दीवारें ऊंची होने के कारण चढ़ने के निशान भी नहीं मिले।
पड़ोसी परिवार ने इस मामले में खुलकर कुछ बोलने से इन्कार कर दिया। थानाध्यक्ष कमरौली मुकेश पटेल ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ जांच कर रही है। अभी तक पीड़िता की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

पीड़िता का कहना है कि वह अपनी बेटियों हिरा फातिमा और नुसरत जहां के साथ रहती है। घटना के समय घर के पुरुष सदस्य बाहर थे। बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे बेटियां मौसी की लड़की के साथ दूध लेने दुकान पर गई थीं। तभी बदमाश घर में घुस आए और नादिरा बेगम को कब्जे में लेकर गहने समेट ले गए। कुछ देर बाद जब बेटियां लौटीं तो बदमाश भाग चुके थे। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा घर की ओर नहीं थी। पीछे और बगल की दीवारें ऊंची होने के कारण चढ़ने के निशान भी नहीं मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोसी परिवार ने इस मामले में खुलकर कुछ बोलने से इन्कार कर दिया। थानाध्यक्ष कमरौली मुकेश पटेल ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ जांच कर रही है। अभी तक पीड़िता की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।