{"_id":"68cc5b67177ece5cce06ae0c","slug":"four-injured-in-car-truck-collision-on-purvanchal-expressway-amethi-news-c-96-1-ame1002-148692-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार-ट्रक की भिड़ंत, चार लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार-ट्रक की भिड़ंत, चार लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बाजारशुकुल। आजमगढ़ जनपद के अहिरौला गांव निवासी मनीष चौबे की कार बृहस्पतिवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुसैनपुर के पास माइल स्टोन 58.7 पर सामने चल रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसे में उनकी मां निर्मला देवी सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वाहनों की भिड़ंत के बाद एक्सप्रेसवे पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे कर यातायात बहाल कराया गया।
मनीष चौबे ने बताया कि वह सुबह अपनी मां के उपचार के लिए परिजन माधुरी, रुद्रांशी और शिवांगी के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे उनकी कार पीछे से भिड़ गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। दुर्घटना में निर्मला देवी, माधुरी, रुद्रांशी और अर्पिता घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

मनीष चौबे ने बताया कि वह सुबह अपनी मां के उपचार के लिए परिजन माधुरी, रुद्रांशी और शिवांगी के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे उनकी कार पीछे से भिड़ गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। दुर्घटना में निर्मला देवी, माधुरी, रुद्रांशी और अर्पिता घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन