{"_id":"68cc6032e8343d0d3c0792b8","slug":"administration-tightens-its-grip-on-paramedical-institutions-amethi-news-c-96-1-ame1002-148740-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: पैरामेडिकल संस्थानों पर प्रशासन का शिकंजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: पैरामेडिकल संस्थानों पर प्रशासन का शिकंजा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अमेठी। अमेठी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंस में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ की शिकायतों के बाद जनपद में पैरामेडिकल कोर्स के नाम पर चल रही फर्जी संस्थाओं पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। प्रशासन ने 13 संस्थानों को निगरानी सूची में रखा है। इन संस्थानों की गतिविधियों की जांच के लिए विशेष अभियान शुरू हो गया है।
जिलाधिकारी संजय चौहान के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने बृहस्पतिवार को जायस स्थित रूमा इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल, जाफरगंज स्थित अमेठी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट और गौरीगंज स्थित गीता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीनों संस्थान बंद पाए गए। कमेटी गठित, कार्रवाई तेज जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जो अपंजीकृत और अवैध संस्थानों के विरुद्ध अभियान चला रही है। जांच रिपोर्ट के बाद संस्थानों पर केस दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी संजय चौहान के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने बृहस्पतिवार को जायस स्थित रूमा इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल, जाफरगंज स्थित अमेठी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट और गौरीगंज स्थित गीता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीनों संस्थान बंद पाए गए। कमेटी गठित, कार्रवाई तेज जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जो अपंजीकृत और अवैध संस्थानों के विरुद्ध अभियान चला रही है। जांच रिपोर्ट के बाद संस्थानों पर केस दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन