{"_id":"69693ba13891c9adaa007e57","slug":"amrit-bharat-express-timetable-released-amethi-news-c-96-1-ame1002-156629-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: अमृत भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: अमृत भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जगदीशपुर। अमृत भारत एक्सप्रेस के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान का समय निर्धारित कर दिया गया है। ट्रेन ठहराव से संबंधित पत्र रेलवे बोर्ड की ओर से जारी हुआ है। इस नई ट्रेन का संचालन 18 जनवरी से किया जाएगा।
उद्घाटन अवसर पर यह ट्रेन 03065 संतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी। 18 जनवरी को संतरागाछी से प्रस्थान कर यह विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से गुजरते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। जारी समय सारिणी के अनुसार ट्रेन 19 जनवरी की सुबह 08:10 बजे निहालगढ़ पहुंचेगी और 08:12 बजे आगे रवाना होगी। रेलवे बोर्ड के पत्र के अनुसार अमृत भारत एक्सप्रेस की अप सेवा 22 जनवरी को हावड़ा से चलने के बाद 23 जनवरी को दोपहर 2:56 बजे निहालगढ़ पहुंचेगी।
इसके बाद प्रत्येक शुक्रवार को निहालगढ़ ठहराव के साथ यह गाड़ी दिल्ली दिशा में रवाना होगी। वापसी में 24 जनवरी को आनंद विहार से सुबह छह बजे चलकर शाम 5:45 बजे निहालगढ़ पहुंचेगी। आगे प्रत्येक रविवार को निहालगढ़ ठहराव के बाद ट्रेन सुल्तानपुर होते हुए हावड़ा जाएगी।
इस सेवा के शुरू होने से अमेठी जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को दिल्ली, लखनऊ और हावड़ा जैसे प्रमुख शहरों तक आवागमन में सुविधा मिलेगी। व्यापार, नौकरी और शिक्षा से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा।
समय तय होने से यात्रियों को यात्रा योजना बनाने में सहूलियत होगी। फिलहाल आरक्षण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव बंदेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ, एनएससीबी गोमो, धनबाद, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, निहालगढ़, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे कुलदीप तिवारी ने उद्घाटन के साथ समय सारिणी जारी होने की पुष्टि की।
Trending Videos
उद्घाटन अवसर पर यह ट्रेन 03065 संतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी। 18 जनवरी को संतरागाछी से प्रस्थान कर यह विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से गुजरते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। जारी समय सारिणी के अनुसार ट्रेन 19 जनवरी की सुबह 08:10 बजे निहालगढ़ पहुंचेगी और 08:12 बजे आगे रवाना होगी। रेलवे बोर्ड के पत्र के अनुसार अमृत भारत एक्सप्रेस की अप सेवा 22 जनवरी को हावड़ा से चलने के बाद 23 जनवरी को दोपहर 2:56 बजे निहालगढ़ पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद प्रत्येक शुक्रवार को निहालगढ़ ठहराव के साथ यह गाड़ी दिल्ली दिशा में रवाना होगी। वापसी में 24 जनवरी को आनंद विहार से सुबह छह बजे चलकर शाम 5:45 बजे निहालगढ़ पहुंचेगी। आगे प्रत्येक रविवार को निहालगढ़ ठहराव के बाद ट्रेन सुल्तानपुर होते हुए हावड़ा जाएगी।
इस सेवा के शुरू होने से अमेठी जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को दिल्ली, लखनऊ और हावड़ा जैसे प्रमुख शहरों तक आवागमन में सुविधा मिलेगी। व्यापार, नौकरी और शिक्षा से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा।
समय तय होने से यात्रियों को यात्रा योजना बनाने में सहूलियत होगी। फिलहाल आरक्षण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव बंदेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ, एनएससीबी गोमो, धनबाद, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, निहालगढ़, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे कुलदीप तिवारी ने उद्घाटन के साथ समय सारिणी जारी होने की पुष्टि की।
