{"_id":"696a10198d9c908afc0a18cf","slug":"video-ganaetatara-thavasa-parada-ma-shamal-haga-amatha-jal-ka-tha-garama-parathhana-utakashhata-karaya-karana-para-mal-aamataranae-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे अमेठी जिले के दो ग्राम प्रधान, उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला आमंत्रण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे अमेठी जिले के दो ग्राम प्रधान, उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला आमंत्रण
यूपी के अमेठी में जगदीशपुर के मरौचा तेतारपुर और कपूरीपुर के ग्राम प्रधानों को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का आधिकारिक आमंत्रण मिला है। पंचायती राज विभाग से जारी पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागिता का अवसर दिया गया है। जिले की दो ग्राम पंचायतों को मिले इस सम्मान से लोग बेहद उत्साहित हैं।
ग्राम पंचायत मरौचा तेतारपुर में सार्वजनिक पुस्तकालय, सह कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, सोलर शक्ति केंद्र, सोलर आटा मिल और महिला सिलाई केंद्र जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन के लिए जिले में पहले स्थान पर चयनित हुई थी। इन्हीं नवाचारी और जनोपयोगी कार्यों के चलते पंचायत को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत 35 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त हुई थी।
मरौचा तेतारपुर के ग्राम प्रधान दिनेश मौर्या ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का आमंत्रण पूरे गांव के लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना अन्य पंचायतों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।
ग्राम सभा कपूरीपुर के ग्राम प्रधान उमापति तिवारी ने बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड का आमंत्रण मिला है। यह सम्मान गांवों में कराए गए उल्लेखनीय विकास कार्यों के आधार पर दिया गया है। कहा कि उनकी ग्राम पंचायत दो बार मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत हो चुकी है। पहली बार जिले में बेहतर कार्यों के लिए ग्राम पंचायत को जिले मे तीसरा स्थान मिला था। इसमें सात लाख रुपये मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि विकास कार्यों के लिए प्राप्त हुई थी।
वहीं दूसरी बार 11 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई। प्राप्त धनराशि से ग्राम पंचायत में पंचायत भवन, गोशाला, अन्नपूर्णा भवन, इंटरलॉकिंग निर्माण सहित कई बुनियादी और जनहित से जुड़े विकास कार्य कराए गए। इससे गांव को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में पहचान मिली। डीपीआरओ मनोज त्यागी ने बताया कि दोनों प्रधानों को आमंत्रण भेज दिया गया है। इन ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की गति ठीक रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।