{"_id":"69693a72afbc15d11007c744","slug":"the-bypass-will-connect-two-national-highways-amethi-news-c-96-1-ame1002-156618-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ेगा बाईपास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ेगा बाईपास
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जिला मुख्यालय गौरीगंज से होकर गुजरने वाले दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाले 2.59 किलोमीटर संपर्क को 10.48 करोड़ से बाईपास के रूप में तैयार किया जा रहा है। बाईपास का निर्माण अब अंतिम दौर में पहुंच गया है।
परियोजना का करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य पूर्ण होते ही शहर के भीतर भारी वाहनों का दबाव कम होगा। इससे गौरीगंज नगर को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। गौरीगंज से गुजरने वाले टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग और गौरीगंज-प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को आपस में जोड़ने के उद्देश्य से बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है।
मिश्रौली, सराय भागमानी, मेदन मवई और टिकरिया गांवों को जोड़ने वाला लगभग 2.59 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग चौड़ा किया जा रहा है। परियोजना के लिए शासन से 10.48 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। इसके बाद से चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। जो अंतिम दौर में है। उम्मीद है कि मार्च 2026 में बाईपास का लोकार्पण होगा।
Trending Videos
परियोजना का करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य पूर्ण होते ही शहर के भीतर भारी वाहनों का दबाव कम होगा। इससे गौरीगंज नगर को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। गौरीगंज से गुजरने वाले टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग और गौरीगंज-प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को आपस में जोड़ने के उद्देश्य से बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिश्रौली, सराय भागमानी, मेदन मवई और टिकरिया गांवों को जोड़ने वाला लगभग 2.59 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग चौड़ा किया जा रहा है। परियोजना के लिए शासन से 10.48 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। इसके बाद से चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। जो अंतिम दौर में है। उम्मीद है कि मार्च 2026 में बाईपास का लोकार्पण होगा।
