{"_id":"69693cc9ab4f5dc0940575ec","slug":"thengha-karnaipur-link-road-will-be-dazzling-amethi-news-c-96-1-ame1002-156628-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: चकाचक होगा ठेंगहा करनाईपुर संपर्क मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: चकाचक होगा ठेंगहा करनाईपुर संपर्क मार्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र का ठेंगहा-करनाईपुर संपर्क मार्ग लंबे समय से बदहाल है। निर्माण के बाद नियमित मरम्मत न होने से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। अब लोगों को इस समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। लोक निर्माण विभाग ने 40 लाख रुपये से 2100 मीटर लंबे मार्ग की मरम्मत कराने की स्वीकृति दे दी है।
करीब पांच वर्षों से खराब इस मार्ग पर बाइक सवार कई बार फिसल कर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत खराब होने से बाजार, विद्यालय, अस्पताल और सरकारी कार्यालय तक पहुंचना कठिन हो गया है। मार्ग ठेंगहा बाजार से करनाईपुर होते हुए तिवारीपुर पुल तक जाता है।
धोएं, तिवारीपुर, पहिया, रानीपुर और करनाईपुर गांवों की आबादी इसी सड़क पर निर्भर है। ब्लॉक और तहसील मुख्यालय तक पहुंच का यह प्रमुख रास्ता माना जाता है, जिस पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में किसान, विद्यार्थी, व्यापारी और अन्य राहगीर आते-जाते हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मार्ग का प्रस्तावित मरम्मत कार्य दो महीने में पूरा कराना है। निविदा प्रक्रिया चल रही है। ठेकेदार नामित होने के बाद अवर अभियंता की निगरानी में मानक के अनुरूप कार्य कराया जाएगा, जिससे लोगों को सुचारु आवागमन की सुविधा मिल सके।
Trending Videos
करीब पांच वर्षों से खराब इस मार्ग पर बाइक सवार कई बार फिसल कर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत खराब होने से बाजार, विद्यालय, अस्पताल और सरकारी कार्यालय तक पहुंचना कठिन हो गया है। मार्ग ठेंगहा बाजार से करनाईपुर होते हुए तिवारीपुर पुल तक जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धोएं, तिवारीपुर, पहिया, रानीपुर और करनाईपुर गांवों की आबादी इसी सड़क पर निर्भर है। ब्लॉक और तहसील मुख्यालय तक पहुंच का यह प्रमुख रास्ता माना जाता है, जिस पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में किसान, विद्यार्थी, व्यापारी और अन्य राहगीर आते-जाते हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मार्ग का प्रस्तावित मरम्मत कार्य दो महीने में पूरा कराना है। निविदा प्रक्रिया चल रही है। ठेकेदार नामित होने के बाद अवर अभियंता की निगरानी में मानक के अनुरूप कार्य कराया जाएगा, जिससे लोगों को सुचारु आवागमन की सुविधा मिल सके।
