{"_id":"6931e4aa1bc94267ca03e2b3","slug":"brother-murdered-with-a-spade-and-dragged-the-body-for-300-meters-amethi-news-c-96-1-ame1002-153703-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: भाई की कुदाल से हत्या कर 300 मीटर तक घसीटा शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: भाई की कुदाल से हत्या कर 300 मीटर तक घसीटा शव
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भादर। पीपरपुर थाना के डिहवा निवासी एक किसान की बृहस्पतिवार सुबह उसके सगे भाई ने कुदाल से हत्या कर शव 300 मीटर घसीटकर झाड़ियों में फेंक दिया। खेत में काम कर रही महिलाओं के शोर मचाने पर हत्यारोपी भाग निकला। पुलिस ने कुदाल बरामद कर लिया है लेकिन हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी।
आशा देवी के मुताबिक, उनके जेठ राकेश वर्मा (50) बृहस्पतिवार को खेत में आलू की फसल की निराई करने गए थे। वह खेत में काम कर रहे थे, तभी उनका देवर दिनेश कुदाल लेकर वहां आ पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच दिनेश ने कुदाल से राकेश पर ताबड़तोड़ वार करके उनकी हत्या कर दी। दिनेश ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को रस्सी से बांध 300 मीटर दूरतक घसीटकर झाड़ियों में फेंक दिया और भाग निकला।
प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय ने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य इकट्ठा कराए। सीओ मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि आशा देवी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी दिनेश की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
आशा देवी के मुताबिक, उनके जेठ राकेश वर्मा (50) बृहस्पतिवार को खेत में आलू की फसल की निराई करने गए थे। वह खेत में काम कर रहे थे, तभी उनका देवर दिनेश कुदाल लेकर वहां आ पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच दिनेश ने कुदाल से राकेश पर ताबड़तोड़ वार करके उनकी हत्या कर दी। दिनेश ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को रस्सी से बांध 300 मीटर दूरतक घसीटकर झाड़ियों में फेंक दिया और भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय ने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य इकट्ठा कराए। सीओ मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि आशा देवी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी दिनेश की तलाश की जा रही है।